/financial-express-hindi/media/post_banners/rC7ZRZa3F61QTGgtvkry.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 11 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट Eicher Motors, Zomato, Adani Power, Nykaa, Adani Green Energy, LIC, M&M, Adani Power, Indian Hotels, Apollo Hospitals, Suzlon, Trent, SAIL, Muthoot Finance, NHPC, Torrent Power, Hindalco, Alkem Lab, Alembic Pharma, Ashoka Buildcon, Bharat Dynamics, BHEL, HAL, Ipca Lab, Lemon Tree, JK Cement, Manappuram Finance, Paras Defence, Patanjali Foods जैसे शेयर शामिल हैं.
LIC, M&M, Adani Power
आज यानी 11 नवंबर को LIC और Adani Power के तिमाही नतीजे जारी किए जाएंगे. वहीं Mahindra & Mahindra भी अपने नतीजे जारी करेगी. इनके अलावा Hindalco Industries, ABB India, Alkem Lab, Alembic Pharma, Ashoka Buildcon, Astral, Bharat Dynamics, BHEL, Delhivery, Emami, Exide, Fortis Healthcare, Glenmark, Hindustan Aeronautics, Ipca Laboratories और Lemon Tree Hotels के भी नतीजे आएंगे.
12 नवंबर को इन कंपनियों के नतीजे
शनिवार 12 नवंबर को Aurobindo Pharma के तिमाही नतीजे आएंगे. इसके अलावा Brigade Enterprises, Hindustan Copper, India Pesticides, JK Cement, Manappuram Finance, Paras Defence, Space Technologies, Patanjali Foods, Skipper और Trident भी अपने नतीजे जारी करेंगी.
Eicher Motors
Eicher Motors का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 76 फीसदी बढ़कर 657 करोड़ हो गया है. रेवेन्यू करीब 56 फीसदी बढ़कर 3,519 करोड़ रहा है. EBITDA सालाना आधार पर 75 फीसदी बढ़कर 821.4 करोड़ रहा है. मार्जिन भी 20.9 फीसदी से बढ़कर 23.3 फीसदी हो गया है. Royal Enfield में इस दौरान 2.03 लाख यूनिट सेल की.
Zomato
Zomato को सितंबर तिमाही में 251 करोड़ का घाटा हुआ है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 430 करोड़ का घाटा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 62 फीसदी बढ़कर 1661 करोड़ हो गया है. EBITDA लॉस 311 करोड़ रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 536 करोड़ था.
Adani Power
कंपनी ने सहायक, सपोर्ट प्रॉपर्टीज (SPPL) में अपनी 100 फीसदी इक्विटी हिस्सेदारी AdaniConnex को बेचने के लिए एक एमओयू किया है. ट्रांजेक्शन वैल्यू 1556.5 करोड़ रुपये है. ACX प्रमोटर ग्रुप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज और EdgeConneX के बीच 50:50 का ज्वॉइंट वेंचर है.
Nykaa
तीन संस्थाओं- लाइटहाउस इंडिया फंड III, माला गोपाल गांवकर और नरोत्तम एस सेखसरिया- ने Nykaa की मूल फर्म FSN E-Commerce Ventures के 2,84,34,390 शेयरों को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से 491.35 करोड़ रुपये में औसतन 171.75 रुपये से 173.70 रुपये के औसत मूल्य पर बेचा है. एनएसई और बीएसई के पास उपलब्ध बल्क डील डेटा के अनुसार यह जानकारी दी गई है.
Adani Green Energy
Adani Green Energy का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 49 फीसदी बढ़कर 149 करोड़ रहा है. हायर रेवेन्यू के चलते कमाई बढ़ी है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 100 करोड़ का मुनाफा हुआ था.
The Indian Hotels Company
टाटा ग्रुप कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 129.59 करोड़ रुपये रहा है; एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 130.92 करोड़ का घाटा हुआ था.