scorecardresearch

LIC को अडानी के शेयरों में निवेश पर हुआ 59% मुनाफा, 1 साल में 22378 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

LIC Investment Value in Adani Shares : अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. एक फाइनेंशियल ईयर में 22,378 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

LIC Investment Value in Adani Shares : अडानी ग्रुप की 7 कंपनियों में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. एक फाइनेंशियल ईयर में 22,378 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC Investment Value Increase in Adani Shares

LIC Investment: हिंडनबर्ग रिपोर्ट में अडानी ग्रुप शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद एसआईसी के फैसले पर सवाल उठे थे. (Reuters)

LIC Investment Value in Adani Group Stocks : सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्‍योरेंस कंपनी एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप की कंपनियों में किए गए अपने इन्‍वेस्‍टमेंट (LIC Investment in Adani Group Stocks) वैल्‍यू में 59 फीसदी का मुनाफा दर्ज किया है. अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई थी, जिसके बाद एलआईसी के निवेश की वैल्‍यू कम हुई. लेकिन कुछ दिनों बाद जब अडानी ग्रुप शेयरों ने जोरदार वापसी की, तो उसका फायदा एलआईसी को भी मिला. 

FY24: 22378 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, अडानी ग्रुप की सात कंपनियों (Adani Group Stocks) में एलआईसी (LIC) का कुल निवेश 31 मार्च, 2023 को 38,471 करोड़ रुपये से बढ़कर 31 मार्च, 2024 को 61,210 करोड़ रुपये हो गया. यानी इसमें एक फाइनेंशियल ईयर में 22,378 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले साल, हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) में अडानी ग्रुप के शेयरों में हेराफेरी के आरोपों के बाद इंश्‍योरेंस कंपनी को भी अडानी ग्रुप में निवेश करने के अपने फैसले पर सवालों का सामना करना पड़ा था. हालांकि, अडानी ग्रुप की ओर से हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को पूरी तरह गलत बताया गया था. 

निवेश घटाने के बाद भी भारी प्रॉफिट

Advertisment

राजनीतिक दबाव का सामना करते हुए, एलआईसी ने रणनीतिक रूप से समूह की दो प्रमुख कंपनियों - अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड और अडानी एंटरप्राइजेज में अपना निवेश कम कर दिया था. इन दो कंपनियों के शेयरों में वित्त वर्ष 2023-24 में 83 फीसदी और 68.4 फीसदी की तेजी देखने को मिली. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, निवेश घटाने के बावजूद एलआईसी को वित्त वर्ष 2023-24 में अडानी ग्रुप में किए गए निवेश पर 59 फीसदी का प्रॉफिट हुआ. 

किस कंपनी में कितना फायदा

इस दौरान अडानी ग्रुप की कंपनियों में कई विदेशी निवेशकों - कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, अबू धाबी स्थित आईएचसी, फ्रांसीसी दिग्गज टोटल एनर्जी और अमेरिका स्थित जीक्यूजी इन्वेस्टमेंट ने लगभग 45,000 करोड़ रुपये का निवेश किया. आंकड़ों के मुताबिक, अडानी एंटरप्राइज लिमिटेड में एलआईसी का निवेश 31 मार्च, 2023 को 8,495.31 करोड़ रुपये से बढ़कर एक साल बाद 14,305.53 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड में निवेश 12,450.09 करोड़ रुपये से बढ़कर 22,776.89 करोड़ रुपये हो गया. अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड में एलआईसी का निवेश एक साल में दोगुना से अधिक होकर 3,937.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Adani Group Stocks Hindenburg Report LIC Investment in Adani Group Stocks Lic