/financial-express-hindi/media/post_banners/mbJSjXUXXTHPshjyiQIJ.jpg)
एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है और इसका इक्विटी में निवेश भी सबसे अधिक है यानी कि इक्विटी में सभी बीमा कंपनियों में सबसे अधिक एलआईसी का निवेश है.
LIC Investments: एलआईसी के पैसे सिर्फ लिस्टेड ही नहीं बल्कि गैर-लिस्टेड कंपनियों में भी लगे हैं. इसके अलावा एलआईसी ने इंफ्रास्ट्रक्टर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में भी निवेश किया हुआ है. इसका खुलासा सेबी के पास दाखिल प्रॉस्पेक्टस में हुआ है. 30 सितंबर 2021 तक उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी ने अनलिस्टेड कंपनियों में 2866.14 करोड़ रुपये का निवेश किया है जो स्टैंडएलोन बेसिस पर इसके कुल निवेश का 0.8 फीसदी है. आईपीओ प्रॉस्पेक्टस के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही अप्रैल-सितंबर 2021 में एलआईसी का इंफ्रास्ट्रक्टर इंवेस्टमेंट ट्रस्ट्स में 63.04 करोड़ रुपये का निवेश है. InvITs के जरिए इंडिविजुअल/इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स सीधे इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश कर सकते हैं लेकिन अन्य एसेट क्लास की तुलना में इन पर मुनाफा कम है.
LIC का इक्विटी निवेश NSE के मार्केट कैप का 4%
इक्विटी की बात करें तो अप्रैल-सितंबर 2021 में एलआईसी का कुल निवेश करीब 9.78 लाख करोड़ रुपये का था जो इसके कुल निवेश (पॉलिसीधारकों व शेयरधारकों को मिलाकर) करीब 27.8 फीसदी है. पॉलिसीधारकों के 90 फीसदी से अधिक इक्विटी निवेश निफ्टी 200 व बीएसई 200 में शामिल शेयरों में है. क्रिसिल की रिपोर्ट के मुताबिक एलआईसी ने इक्विटी में जो पैसे लगाए हैं, वह सितंबर 2021 के अंत में एनएसई के कुल मार्केट कैप का 4 फीसदी था.
इक्विटी निवेश में सबसे आगे है LIC
प्राइमइंफोबेसडॉटकॉम के मुताबिक चालू वित्त वर्ष के शुरुआती छह महीनों अप्रैल-सितंबर 2021 में एलआईसी ने अपने निवेश की बिक्री के जरिए 23,242.53 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया जो वित्त वर्ष 2021 में हासिल मुनाफे का 58 फीसदी है. वित्त वर्ष 2021 में एलआईसी ने 39,809.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. एलआईसी देश की सबसे बड़ी कंपनी है और इसका इक्विटी में निवेश भी सबसे अधिक है यानी कि इक्विटी में सभी बीमा कंपनियों में सबसे अधिक एलआईसी का निवेश है. दिसंबर 2021 के अंत तक एलआईसी का मार्केट शेयर 77 फीसदी था. ओवरऑल एलआईसी ने 37.50 फीसदी निवेश सरकारी प्रतिभूतियों में, 24.78 फीसदी इक्विटी सिक्योरिटीज में, 24.61 फीसदी राज्य सरकार की सिक्योरिटीज और 8.07 फीसदी निवेश कॉरपोरेट बॉन्ड्स में है.