scorecardresearch

LIC IPO 2nd Day: लिस्टिंग वाले हफ्ते 30% से 40% मिल सकता है रिटर्न- एक्सपर्ट, रेट हाइक का असर नहीं; सब्सक्रिप्शन, GMP की डिटेल

एक्सपर्ट का कहना है कि LIC के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं. नियरटर्म आउटलुक पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.

एक्सपर्ट का कहना है कि LIC के फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं. नियरटर्म आउटलुक पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC IPO 2nd Day: लिस्टिंग वाले हफ्ते 30% से 40% मिल सकता है रिटर्न- एक्सपर्ट, रेट हाइक का असर नहीं; सब्सक्रिप्शन, GMP की डिटेल

LIC के मेगा IPO को अबतक निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है. GMP भी घटा है. (reuters)

LIC IPO 2nd Day GMP, Subscription Status: बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के मेगा IPO को अबतक निवेशकों का ठंडा रिस्पांस मिला है. इश्यू के दूसरे दिन सुबह 10:30 बजे तक की बात करें तो अभी यह आईपीओ पूरा नहीं भर पाया है. वहीं ग्रे मार्केट में भी रिजर्व बैंक के ब्याज दर बढ़ाने के बाद शेयर का भाव ऊपर नहीं बढ़ पा रहा है. बुधवार को तो GMP में अच्छी खासी गिरावट आई और यह 105 रुपये से फिसलकर 65 रुपये पर आ गया. हालांकि एक्सपर्ट LIC के शेयर को लेकर पॉजिटिव हैं. उनका कहना है कि रेट हाइक से इस पर कोई असर नहीं होगा. तीसरे दिन तक यह अच्छा खासा सब्सक्राइब होने की उम्मीद है. वहीं लिस्टिंग डे पर शेयर 1300 रुपये के आस पास भाव दिखा सकता है. लिस्टिंग वाले वीक में इसमें और तेजी की उम्मीद है.

अबतक 0.72 गुना भरा इश्यू

लेटेस्ट सब्सक्रिप्सन स्टेटस की बात करें तो LIC का इश्यू अबतक 0.72 गुना भरा है. कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अच्छा रिस्पांस मिला है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा 1.32 गुना भरा है. जबकि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटे को 2 गुना से ज्यादा सब्सक्रिप्सन मिला है. QIB का हिस्सा 0.33 गुना, NII का हिस्सा 0.28 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 0.65 गुना भरा है.

LIC IPO का GMP Rate

Advertisment

ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव 65 रु से 70 रु के बीच है. पिछले हफ्ते इसका भाव ग्रे माकेट में 90 रुपये पर पहुंच गया था. जबकि आईपीओ के पहले दिन यह कुछ देर के लिए 100 रुपये के पार चला गया था. लेकिन रिजर्व बेंक द्वारा रेट हाइक के बाद से इसमें गिरावट आई है. हालांकि एक्सपर्ट माने रहे हैं कि अभी ग्रे मार्केट में LIC का क्रेज बढ़ेगा.

मजबूत लिस्टिंग की है उम्मीद

IIFL सिक्योरिटी के VP रिसर्च अनुज गुप्ता का कहना है कि LIC के ओवरआल फंडामेंटल बहुत मजबूत हैं. नियरटर्म आउटलुक को लेकर कोई चिंता नहीं नजर आ रही है. आरबीआई के ब्याज दर बढ़ाने का इस पर खास असर नहीं पड़ेगा. LIC का शेयर लिस्टिंग वाले दिन 1300 रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. वहीं लिस्टिंग के एक दो दिन के अंदर यह 1300 रुपये से 1400 रुपये तक की रेंज दिखा सकता है. उनका कहना है कि आमतौर पर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेसटर्स इश्यू के आखिरी दिन ज्यादा इंटरेसट लेते हैं. ऐसे में सब्सक्रिप्शन भी बेहतर रहने की उम्मीद है.

इश्यू के बारे में

LIC का मेगा IPO 4 मई को खुला है और यह 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है. यह इश्यू 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5627 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

(Disclaimer: IPO के बारे में सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market Lic Ipo Stock Market Investment Lic