scorecardresearch

Insurance Sector IPO: LIC की बाजार में एंट्री रही कमजोर, दूसरी इंश्योरेंस कंपनियों की कैसी थी लिस्टिंग

Life Insurance IPOs: जीवन बीमा कंपनियों के इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान मिला-जुला रहा है और कुछ की लिस्टिंग डिस्काउंट पर रही हैं.

Life Insurance IPOs: जीवन बीमा कंपनियों के इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान मिला-जुला रहा है और कुछ की लिस्टिंग डिस्काउंट पर रही हैं.

author-image
Jeevan Deep Vishawakarma
एडिट
New Update
lic ipo disappoints investors on listing know here about other life insurance ipo trends on bse nse

एलआईसी और आईसीआईसीआई प्रू की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी तो एसबीआई लाइफ और एचडीएफसी लाइफ ने निवेशकों को लिस्टिंग गेन दिया था. (Image- Pixabay)

Life Insurance IPOs: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने निवेशकों को खासा निराश किया और पहले ही दिन इसकी शुरुआत डिस्काउंट पर हुई. दूसरे दिन भी इसकी हालत अच्छी नहीं कही जा सकती है और अभी भी यह इश्यू प्राइस के मुकाबले डिस्काउंट पर है. हालांकि इससे पहले भी जीवन बीमा कंपनियों के इश्यू को लेकर निवेशकों का रूझान मिला-जुला रहा है और कुछ की लिस्टिंग डिस्काउंट पर रही हैं. जैसे कि आईसीआईसीआई प्रू (ICICI Pru) की लिस्टिंग डिस्काउंट पर हुई थी तो एसबीआई लाइफ (SBI Life) और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) ने निवेशकों को लिस्टिंग गेन दिया था. नीचे इनके बारे में डिटेल्स से जानकारी दी जा रही है कि इन आईपीओ को लेकर सब्सक्राइबर्स का क्या रूझान रहा, लिस्टिंग के दिन कैसा माहौल रहा और अब इनके शेयरों की क्या स्थिति है.

LIC का शेयर इश्यू प्राइस से 68 रु नीचे, निवेशकों ने लिस्टिंग से अबतक गंवाए 44 हजार करोड़

LIC IPO

Advertisment
  • सबसे पहले बात करते हैं एलआईसी की. एलआईसी का 21 हजार करोड़ रुपये का आईपीओ देश का सबसे बड़ा आईपीओ साबित हुआ. इस इश्यू को 295 फीसदी सब्सक्रिप्शन हासिल हुआ और सबसे अधिक पॉलिसीधारकों का हिस्सा करीब 612 फीसदी सब्सक्राइब हुआ.
  • इसका इश्यू प्राइस 949 रुपये प्रति शेयर था लेकिन यह करीब 8.64 फीसदी डिस्काउंट यानी 867 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग के दिन 17 मई को यह 920 रुपये की ऊंचाई तक पहुंचा था और इंट्रा-डे में 860.10 रुपये के निचले स्तर तक लुढ़का था और 875.45 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज (18 मई) इसके शेयर बीएसई पर 881.50 रुपये के भाव पर हैं. पॉलिसीधारकों को यह शेयर 60 रुपये और खुदरा व एंप्लाई को इश्यू के जरिए 45 रुपये डिस्काउंट पर मिला है.

ICICI Prudential Life IPO

  • आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाईफ के शेयर करीब छह साल पहले 29 सितंबर 2016 को लिस्ट हुए थे. 6057 करोड़ रुपये का यह इश्यू 10.48 गुना सब्सक्राइब हुआ था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्से को सबसे अधिक 28.55 गुना बोली हासिल हुई थी.
  • इसके शेयर मार्केट में 334 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 329 रुपये पर लिस्टिंग के दिन खुले थे और उस दिन इसने 333.90 रुपये का हाई और 295.50 रुपये का लो मारा था और 297.65 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. अभी इसके भाव 510.55 रुपये प्रति शेयर हैं.

Airtel Q4 Results: एयरटेल की आय में दोगुना इजाफा, शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड का ऐलान

SBI Life IPO

  • निजी सेक्टर में देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ के शेयर 3 अक्टूबर 2017 को घरेलू मार्केट में लिस्ट हुए थे. इसका 8400 करोड़ रुपये का आईपीओ 3.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा सबसे अधिक 12.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था. खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा महज 81 फीसदी ही सब्सक्राइब हो सका था.
  • लिस्टिंग के दिन इसके शेयर 700 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 733.30 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए थे. उस दिन यह 702.25 रुपये के निचले स्तर तक फिसला था और 738.00 रुपये का हाई मारा था. लिस्टिंग के दिन एसबीआई लाइफ के शेयर 708 रुपये के भाव पर बंद हुए थे और आज इसके शेयर 1077 रुपये के भाव पर मिल रहे हैं.

LIC: कमजोर एंट्री के बाद भी पोर्टफोलियो में क्यों रखें शेयर? सेक्टर विनर के अलावा बन सकता है डिविडेंड प्लेयर

HDFC Life IPO

  • एचडीएफसी लाइफ का 8695 करोड़ रुपये का आईपीओ करीब पांच साल 2017 में आया था और इसके शेयर उसी साल 17 नवंबर को लिस्ट हुए थे. यह आईपीओ 4.89 गुना सब्सक्राइब हुआ था लेकिन खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा महज 91 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. सबसे अधिक 1660 फीसदी क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्सा सब्सक्राइब हुआ था.
  • लिस्टिंग की बात करें तो इसके शेयरों का सफर 290 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 311 रुपये से शुरू हुआ था और लिस्टिंग के दिन यह 307.65 रुपये के लो और 369 रुपये के हाई के साथ 344.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ था. आज इसके शेयर 554.30 रुपये के भाव पर हैं.

(सभी भाव बीएसई से हैं.)

Icici Prudential Life Insurance Ipo Lic Ipo Hdfc Life Sbi Life Insurance Lic