/financial-express-hindi/media/post_banners/PZLNEWj87TZuaTuFVOtv.jpg)
LIC IPO GMP Latest News: LIC का शेयर कल मंगलवार यानी 17 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है. (reuters)
LIC IPO Latest GMP, Listing Strategy: बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का शेयर मंगलवार यानी 17 मई को स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है. 17 मई को स्टॉक में कारोबार शुरू होने के ठीक एक दिन पहले ग्रे मार्केट में LIC का भाव और कमजोर पड़ गया है. मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का प्रीमियम घटकर माइनस 12 रुपये पर आ गया है. एक्सपर्ट का कहना है कि बाजार के उतार चढ़ाव में शेयर की लिस्टिंग प्लस या माइनस 10 फीसदी पर हो सकती है. लेकिन लिस्टिंग कमजोर भी हो तो घबराना नहीं चाहिए. इसे पोर्टफोलियो में लंबे समय तक रखने का टारगेट लेकर चलें.
GMP: ट्रेडिंग के ठीक पहले और घटा भाव
LIC के IPO को लेकर फिलहाल ग्रे मार्केट में क्रेज नजर नहीं आ रहा है. आज 16 मई को ग्रे मार्केट में प्रीमियम माइनस 12 रुपये चला गया है. बीते हफ्ते शुक्रवार को यह माइनस 10 रुपये पर था. हालांकि जिस दिन आईपीओ खुला था, यानी 4 मई को ग्रे मार्केट में शेयर का भाव 105 रुपये के प्रीमियम पर चला गया था. आरबीई द्वारा रेपो रेट में इजाफा किए जाने के बाद से लगातार ग्रे मार्केट में इसके प्रीमियम में गिरावट आती गई है.
फ्लैट हो सकती है लिस्टिंग, बने रहें
Swastika Investmart Ltd के सीनियर एनालिस्ट आयुश अग्रवाल का कहना है कि कल यानी 17 मई को LIC की लिस्टिंग फ्लैट हो सकती है. हालांकि लिस्टिंग के बाद शेयर में गिरावट बहुत लिमिटेड दिख रही है. बाजार में महंगाई, FII आउटफ्लो, करंसी में कमजोरी, जियोपॉलिटिकल टेंशन और रेट हइक साइकिल के चलते उतार चढ़ाव है. इसका असर LIC की लिस्टिंग पर देखने को मिल सकता है. ग्रे मार्केट पैटर्न देखें तो शेयर का प्रीमियम माइनस में चला गया है.
उनका कहना है कि एलआईसी भारत में बीमा का पर्याय है और ब्रॉन्ड वैल्यू और एजेंट के विशाल नेटवर्क के मामले में एक बड़ा बेनेफिट मिला हुआ है. हालांकि कुछ कंसर्न हैं, जैसे प्राइवेट प्लेयर्स की बाजार हिस्सेदारी बए़ रही है. प्रॉफिटैबिलिटी और रेवेन्यू में सुस्त ग्रोथ, कम VNB मार्जिन और शॉर्ट टर्म परसिस्टेंसह रेश्यो. लेकिन 1.1 के मूल्य से एम्बेडेड मूल्य पर वैल्युएशन से ये चिंताएं कम हो रही हैं. अगर शेयर डिस्काउंट पर भी लिस्ट हो तो निवेशकों को कंपनी के साथ लंबे समय तक बने रहने की सलाह है.
10% ऊपर नीचे हो सकती है लिस्टिंग, क्या करें?
IIFL के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का कहना है कि LIC के शेयर की लिस्टिंग 10% ऊपर या नीचे हो सकती है. रिटेल निवेशकों के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है कि उन्हें शेयर 60 रुपये के डिस्काउंट पर मिला है. ऐसे में 10 फीसदी कमजोर लिस्टिंग से उनका ज्यादा नुकसान नहीं होगा. वहीं इस बात की पूरी उम्मीद है कि अगर शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट भी होता है तो इसमें खरीदारी तेज होगी. लिस्टिंग वाले दिन या अगले 1 से 2 दिन में शेयर 1200 रुपये से 1300 रुपये का भाव दिखा सकता है.
इसलिए शेयर डिस्काउंट पर लिस्ट हो तो और खरीदने की सलाह है. नए निवेशक भी डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयर में एंट्री ले सकते हैं. वहीं शेयर प्रीमियम पर लिस्ट हो तो इसमें लंबी अवधि के लिए बने रहें.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)