scorecardresearch

LIC IPO: ब्याज दरें बढ़ने से एलआईसी पर क्या होगा असर? 128 अरब डॉलर का है पोर्टफोलियो, ये दिग्गज स्टॉक हैं शामिल

LIC IPO: दुनिया भर में लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि इसका भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के स्टॉक पोर्टफोलियो पर क्या असर पड़ेगा?

LIC IPO: दुनिया भर में लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं. ऐसे में एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि इसका भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के स्टॉक पोर्टफोलियो पर क्या असर पड़ेगा?

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO know about interest rate hike effect on lic big stock portfolio

एलआईसी के के पोर्टफोलियो में 370 से अधिक कंपनियां हैं लेकिन अधिकतर निवेशक 35 कंपनियों में है यानी कि एलआईसी का पोर्टफोलियो अधिक डाइवर्सिफाइड नहीं है. (Image- PTI)

LIC IPO: दुनिया भर में लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के आसार जताए जा रहे हैं. अमेरिकी फेड अगले महीने दरें बढ़ा सकता है. ऐसे में एक अहम सवाल यह उठ रहा है कि इसका भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के स्टॉक पोर्टफोलियो पर क्या असर पड़ेगा? एलआईसी का पोर्टफोलियो करीब 12.8 हजार करोड़ डॉलर (961.12 हजार करोड़ रुपये) का है. इसे लेकर ब्लूमबर्ग इंटेलिजेंस ने एक एनालिसिस किया जिसके मुताबिक एलआईसी के स्टॉक पोर्टफोलियो में अधिकतर बड़ी कंपनियां शामिल हैं और इनमें फाइनेंशियल व एनर्जी जैसे सेक्टर की कंपनियां हैं. ऐसे में वैश्विक स्तर पर दरों में बढ़ोतरी का एलआईसी के स्टॉक पोर्टफोलियो पर असर पड़ने के आसार नहीं दिख रहे हैं. एलआईसी का आईपीओ जल्द आने वाला है और इसके लिए ड्राफ्ट प्रॉस्पेक्टस बाजार नियामक सेबी के पास दाखिल हो चुका है. एलआईसी के पोर्टफोलियो में शामिल कंपनियों की बात करें तो इसमें देश की सबसे बड़ी लिस्टेड कंपनी रिलायंस और आईटीसी भी शामिल है.

देश के मार्केट कैप में LIC की 3.6% हिस्सेदारी

एनालिस्ट्स कुमार गौतम और नितिन चंदुका के मुताबिक एलआईसी के के पोर्टफोलियो में 370 से अधिक कंपनियां हैं लेकिन अधिकतर निवेशक 35 कंपनियों में है यानी कि एलआईसी का पोर्टफोलियो अधिक डाइवर्सिफाइड नहीं है. देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी के पोर्टफोलियो में 75 फीसदी से अधिक हिस्सा लार्ज कैप शेयरों का है. हालांकि देश के कुल मार्केट कैप में एलआईसी के पोर्टफोलियो की हिस्सेदारी करीब 3.6 फीसदी है. इसके पोर्टफोलियो में 23 फीसदी हिस्सेदारी फाइनेंशियल सेक्टर और 16 फीसदी हिस्सेदारी एनर्जी सेक्टर की है.

Advertisment

LIC IPO: RBI की इस शर्त से बढ़ सकती हैं एलआईसी की दिक्कतें, IDBI Bank में और पूंजी निवेश से भी वित्तीय सेहत बिगड़ने की आशंका

एलआईसी के आईपीओ के तहत नया शेयर नहीं होगा जारी

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाने वाली है जिसका निवेशक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. इस आईपीओ के SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल हो चुका है. ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) के अनुसार सरकार आईपीओ के जरिए एलआईसी में करीब 5 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है. सरकार इस आईपीओ के माध्यम से निवेशकों को कुल 632 करोड़ इक्विटी शेयरों में से 31.6 करोड़ इक्विटी शेयर बेचेगी. यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड होगा यानी कि इश्यू के जरिए कोई नया शेयर नहीं जारी होगा. DRHP में कहा गया है कि LIC के एम्बेडेड मूल्य की गणना 31 सितंबर, 2022 तक 5.39 लाख करोड़ रुपये की गई है. एलआईसी के कर्मचारियों के साथ ही सरकारी बीमा कंपनी के पॉलिसीधारकों के पास एलआईसी के आईपीओ में कोटा आरक्षित होगा. यह इश्यू अगले महीने मार्च 2022 में खुल सकता है.

LIC ने IPO के लिए SEBI में किया आवेदन, सिर्फ OFS बेस्ड होगा इश्यू, सरकार बेचेगी 31.60 करोड़ शेयर

(इनपुट: ब्लूमबर्ग)

Itc Ltd Itc Ipo Lic Ipo Reliance Industries Lic