scorecardresearch

LIC IPO Last Day: एलआईसी का इश्यू आखिरी दिन 2.95 गुना सब्सक्राइब, लेकिन ग्रे मार्केट में घटा भाव, चेक करें डिटेल

LIC IPO Last Date, GMP, Subscription Status: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो LIC की लिस्टिंग को लेकर संकेत कमजोर हो रहे हैं. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव और घटकर 40 रुपये पर आ गया है.

LIC IPO Last Date, GMP, Subscription Status: ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो LIC की लिस्टिंग को लेकर संकेत कमजोर हो रहे हैं. ग्रे मार्केट में शेयर का भाव और घटकर 40 रुपये पर आ गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC IPO Last Day: एलआईसी का इश्यू आखिरी दिन 2.95 गुना सब्सक्राइब, लेकिन ग्रे मार्केट में घटा भाव, चेक करें डिटेल

LIC IPO Last Day - Subscription Status, GMP: LIC का IPO 9 मई को सुबह 11:45 बजे तक 200 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. (reuters)

LIC IPO Subscription Status, GMP Latest Update: बाजार में भारी गिरावट के बीच बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO आज 9 मई को यानी सब्सक्रिप्शन के आखिरी दिन 2.95 गुना हुआ. अब तक इस इश्यू को लेकर क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का रिस्पॉन्स फीका था, लेकिन उन्होंने आज काफी दिलचस्पी दिखाई और उनके लिए आरक्षित हिस्सा 2.83 गुना सब्सक्राइब हो गया. हालांकि ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) देखें तो लिस्टिंग को लेकर संकेत कमजोर हो रहे हैं. मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में शेयर का भाव और घट गया है. यह इश्यू के पहले दिन से अबतक करीब 60 फीसदी कमजोर हुआ है. 17 मई को कंपनी का शेयर लिस्ट होगा.

आखिरी दिन 2.95 गुना भरा इश्यू

लेटेस्ट सब्सक्रिप्सन स्टेटस की बात करें तो LIC का इश्यू अपने आखिरी दिन तक 2.95 गुना यानी करीब 295 फीसदी भर गया है. कर्मचारियों और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व हिस्से को अच्छा रिस्पांस मिला है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व कोटा करीब 4.40 गुना भरा है. जबकि पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिजर्व कोटे को 6.11 गुना बोलियां मिली हैं. QIB का हिस्सा 2.83 गुना, NII का हिस्सा 2.91 गुना और रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 1.99 गुना भरा है.

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

Advertisment

पेटीएम मनी के CEO वरुण श्रीधर ने कहा, “हम एलआईसी को बधाई देते हैं कि वह 5 करोड़ आवेदनों का आंकड़ा पार करने वाला पहला भारतीय आईपीओ बन गया है. यह इंडियन कैपिटल मार्केट के मजबूत होने की ओर इशारा करता है. हमें अपने यूजर्स से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है और एलआईसी आईपीओ पर औसत से ज्यादा प्रति आवेदक 29 हजार रुपये का निवेश हुआ है." उन्होंने आगे कहा, "पेटीएम मनी ने हाल ही में एक नई सुविधा लॉन्च की है जिसके तहत हाई नेटवर्थ वाले व्यक्ति (HNI) यूपीआई के ज़रिए आईपीओ में 5 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. निवेश में इस उछाल की एक वजह यह हो सकती है. इस आईपीओ में फर्स्ट टाइम इन्वेस्टर्स ने काफी दिलचस्पी दिखाई है. खास तौर पर लोगों ने क्यूआर कोड का काफी इस्तेमाल किया है."

GMP: ग्रे मार्केट में LIC का भाव

मार्केट आब्जर्व करने वालों के अनुसार ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का भाव आज यानी 9 मई को 40 रुपये पर आ गया है. जबकि 6 मई को यह 50 रुपये पर था. IPO Watch पर भी इसका भाव 40 रुपये पर ही दिख रहा है. इश्यू के पहले दिन इसका भाव बढ़कर 105 रुपये पर पहुंच गया था. हालांकि उस दिन यह वापस 65 रुपये पर आ गया. इश्यू खुलने के पहले ग्रे मार्केट में LIC का प्रीमयम 85 रुपये तक गया था.

फिलहाल ग्रे मार्केट में शेयर 40 रुपये के प्रीमियम पर है. इस लिहाज से देखें तो अपर प्राइस बैंड 949 रुपये से शेयर 40 रुपये बढ़त यानी 989 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. 989 रुपये पर शेयर अगर लिस्ट होता है तो यह इश्यू प्राइस से 4 फीसदी ज्यादा होगा. एक्सपर्ट मान रहे हैं कि आने वाले दिनों में सब्सक्रिप्सन में भी उछाल आएगा, क्योंकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स अमूमन अंतिम दिन ही ज्यादा सब्सक्राइब करते हैं. वहीं ग्रे मार्केट में भी शेयर का क्रेज बढ़ सकता है.

IPO के बारे में

LIC का मेगा IPO 4 मई को खुला है और यह आज यानी 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है. यह इश्यू 2 मई को एंकर निवेशकों के लिए खुला था. कंपनी ने एंकर निवेशकों से 5627 करोड़ रुपये जुटाए हैं.

Stock Market Lic Ipo Insurance Sector Life Insurance Lic