scorecardresearch

LIC IPO Update: एलआईसी का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक, DIPAM सचिव तुहिन कांत पांडे ने दी जानकारी

LIC IPO: सरकार अगले सप्ताह तक LIC के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है.

LIC IPO: सरकार अगले सप्ताह तक LIC के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है.

author-image
Reuters
एडिट
New Update
LIC IPO: LIC embedded value finalised at more than 5 lakh crore rupees, says Tuhin Kanta Pandey

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये (6680 करोड़ डॉलर) से अधिक हो सकता है.

LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC का एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये (6680 करोड़ डॉलर) से अधिक हो सकता है. DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने एक इंटरव्यू में यह जानकारी दी है. सरकार अगले सप्ताह तक LIC के आईपीओ के लिए बाजार नियामक सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है. सेबी की मंजूरी के बाद इस आईपीओ को मार्च में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

WhatsApp New Feature: व्हाट्सऐप पर किसी मैसेज को दो दिन बाद भी कर सकेंगे Delete for Everyone, जुड़ने जा रहा है यह खास फीचर

तुहिन कांत पांडे का बयान

Advertisment

DIPAM सेक्रेटरी तुहिन कांत पांडे ने इंटरव्यू में कहा, "मैं कहूंगा कि एम्बेडेड मूल्य 5 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो सकता है और एंटरप्राइज वैल्यू उसके मल्टीपल में होगा." मीडिया रिपोर्टों के अनुसार LIC की मार्केट वैल्यू, एम्बेडेड वैल्यू से लगभग चार गुना अधिक हो सकती है. एम्बेडेड वैल्यू, किसी भी बीमा कंपनी की वैल्यू आंकने का पैमाना होता है. एम्बेडेड मूल्य LIC के बाजार मूल्यांकन को स्थापित करने में मदद करेगा और यह निर्धारित करेगा कि सरकार इस आईपीओ के ज़रिए कितना पैसा जुटाती है. सरकार के लिए एलआईसी का आईपीओ काफी अहम है, क्योंकि इसके ज़रिए वह अपने विनिवेश लक्ष्य को हासिल करना चाहती है और राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखना चाहती है.

Cheapest Car Loan: नई कार खरीदने का है इरादा, तो इन बैंकों में 7% से भी सस्ता मिल रहा लोन, चेक करें लिस्ट

पांडे ने आगे कहा कि सरकार की योजना अगले हफ्ते की शुरुआत में निवेशकों के लिए आईपीओ प्रॉस्पेक्टस का मसौदा जारी करने की है. भारत में लाइफ इंश्योरेंस मार्केट में एलआईसी की मेजॉरिटी हिस्सेदारी है. सरकार, इस आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल अपने राजकोषीय घाटे को पूरा करने में करेगी.

(1 डॉलर = 74.8250 भारतीय रुपये)

Lic Ipo