/financial-express-hindi/media/post_banners/1wH8xyVrzRm7KYPwwRgB.jpg)
पेटीएम मनी (Paytm Money) ने डीमैट अकाउंट के लिए क्यूआर कोड लॉन्च किया है.
LIC IPO Paytm Money: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ में आम लोग भी आसानी से निवेश कर सकें, इसके लिए पेटीएम मनी (Paytm Money) ने क्यूआर कोड लॉन्च किया है. इस क्यूआर कोड के ज़रिए निवेशक फौरन अपना डीमैट अकाउंट मुफ्त में बना सकेंगे. पेटीएम की पेरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस (One97 Communications) ने बताया है कि पेटीएम मनी ने किराना या मॉम-एन-पॉप स्टोर्स पर क्यूआर कोड लगाना शुरू कर दिया है. इसकी मदद से लोग अब आसानी से अपना डीमैट अकाउंट बनाकर एलआईसी आईपीओ में निवेश कर सकेंगे.
तुरंत बन जाएगा डीमैट अकाउंट
इस क्यूआर कोड के ज़रिए, कोई भी शख्स अपना डीमैट अकाउंट मुफ्त में बना सकेगा और क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके एलआईसी आईपीओ के लिए बिड लगा सकेगा. बता दें कि स्टॉक मार्केट ट्रेड करने के इच्छुक किसी भी शख्स के पास डीमैट अकाउंट होना अनिवार्य है.
आईपीओ के खुलने से पहले ही कर सकेंगे अप्लाई
इसके अलावा, पेटीएम मनी ने प्री-ओपन आईपीओ एप्लिकेशन को भी इनेबल किया है, जो कि निवेशकों को आईपीओ के सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने से पहले ही अप्लाई करने में मदद करेगा. ये एप्लिकेशन पेटीएम मनी के सिस्टम में रिकॉर्ड किए जाएंगे और आईपीओ के लाइव होने पर एक्सचेंजों को भेजे जाएंगे. पेटीएम मनी देश का पहला डिस्काउंट ब्रोकर है, जिसने हाई नेटवर्थ वाले व्यक्तियों (एचएनआई) को यूपीआई के जरिए 5 लाख रुपये तक की बोली लगाने की अनुमति दी है. रिटेल इन्वेस्टर्स कैटेगरी के अलावा एलआईसी आईपीओ के लिए एक अलग कैटेगरी भी बनाई गई है.
बढ़ रही है रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी
पेटीएम मनी के प्रवक्ता ने कहा, "हमने पिछले कुछ वर्षों में कैपिटल मार्केट में रिटेल इन्वेस्टर्स की भागीदारी में बढ़ोतरी देखी है और एलआईसी आईपीओ के साथ इसे और बढ़ावा मिलेगा. नए इन्वेस्टर्स अब अपनी वेल्थ मैनेजमेंट जर्नी शुरू करना चाहते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए हम अपने क्यूआर कोड देश भर में पेटीएम मर्चेंट पार्टनर्स स्टोर पर रख रहे हैं, जिसकी मदद से इन्वेस्टर्स अपना मुफ्त डीमैट अकाउंट बना सकेंगे.