scorecardresearch

LIC IPO Review: मेगा आईपीओ में निवेश करने का है प्लान? पहले चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर्स की डिटेल

LIC की पैन इंडिया प्रेजेंस इसे और मजबूत बनाता है. कंपनी की देशभर में 2048 ब्रॉन्च आफिस है और 1559 सेटेलाइट आफिस हैं. कंपनी की पहुंच देश के 91 फीसदी जिलों तक है.

LIC की पैन इंडिया प्रेजेंस इसे और मजबूत बनाता है. कंपनी की देशभर में 2048 ब्रॉन्च आफिस है और 1559 सेटेलाइट आफिस हैं. कंपनी की पहुंच देश के 91 फीसदी जिलों तक है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC IPO Review: मेगा आईपीओ में निवेश करने का है प्लान? पहले चेक करें हर पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर्स की डिटेल

LIC जैसी जीवन बीमा कंपनियों के लिए भारत में ग्रोथ की अभी बड़ी संभावनाएं हैं. (reuters)

LIC Mega IPO Review: लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई को खुल रहा है. इसमें 9 मई तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. इसमें सरकार अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी, जिससे 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. यह IPO आफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड है. कंपनी के शेयर की लिस्टिंग NSE और BSE पर 17 मई 2022 को होगी. निवेश के पहले आपको भी कंपनी के हर पॉजिटिव और निगेटिव फैक्टर्स के बारे में जानना चाहिए. ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इस बारे में इश्यू पर अपना रिव्यू दिया है.

सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं

इंडिया की ग्रोथ स्टोरी को सपोर्ट करने के लिए फेवरेबल डेमोग्राफिक टेलविंड और इतनी बड़ी आबादी वाले देश में इंश्योरेंस की पहुंच कम होने के चलते इस सेक्टर की आगे ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. जीवन बीमा कंपनियों के लिए GWP FY21-26 के दौरान 14-15% CAGR से बढ़ने का अनुमान है और यह 12.4 लाख करोड़ पहुंच सकता है.

प्रॉफिटेबल ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड

Advertisment

कंपनी क्रॉस-साइक्लिक प्रोडक्ट मिक्स के साथ मार्केट लीडर है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 61.6 फीसदी है. कंपनी की पैन इंडिया प्रेजेंस इसे और मजबूत बनाता है. कंपनी की देशभर में 2048 ब्रॉन्च आफिस है और 1559 सेटेलाइट आफिस हैं. कंपनी की पहुंच देश के 91 फीसदी जिलों तक है. वहीं यह सेक्टर में सबसे बड़ा एसेट मैनेजर है. फाइनेंशियल और प्रॉफिटेबल ग्रोथ का ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है.

क्या हैं रिस्क और चिंता

इंटरेस्ट रेट में उतार चढ़ाव के अलावा शेयर बाजार की वोलेटिलिटी कंपनी के मुनाफे पर असर डाल सकती है. परसिस्टेंसी मैट्रिक्स में एडवर्स वेरिएशन फाइनेंशियल पोजिशन पर असर डाल सकती है. एम्बेडेड वैल्यू कैलकुलेशन में महत्वपूर्ण तकनीकी जटिलता शामिल है. अगर महत्वपूर्ण मान्यताओं में बदलाव आता है तो एम्बेडेड वैल्यू रिपोर्ट में इस्तेमाल अनुमान अलग हो सकता है.

IPO का वैल्युएशन

ग्लोबल इकोनॉमिक फैक्टर्स के चलते सरकार ने वैल्युएशन को घटाकर 6 लाख करोड़ कर दिया है. सरकार अब इसमें अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी 21000 करोड़ रुपये में बेचेगी. LIC की एम्बेडेड वैल्यू 30 सितंबर 2021 तक 5.4 लाख करोड़ रुपये थी. अपर प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो 6 लाख करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर इश्यू का 1.1 के प्राइस टु एम्बेडेड वैल्यू पर प्राइस्ड है.

LIC: कंपनी के बारे में

LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. प्रीमियम (या GWP) के टर्म में कंपनी का मार्केट शेयर 61.6 फीसदी है. वहीं 31 दिसंबर 2021 तक इश्यू हो चुकी इनडिविजुअल पॉलिसी के मामले में मार्केट शेयर करीब 71.8 फीसदी है. LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40.1 लाख करोड़ का है, जो सबसे ज्यादा है. FY21 में कंपनी का एनुअल प्रीमियम 4 लाख करोड़ रहा है. कंपनी के पास लाइफ इंश्योरेंस के अलावा सेविंग्स, टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, Ulip, एन्यूटी और पेंशन प्रोडक्ट्स हैं.

LIC IPO: अन्य महत्वपूर्ण डिटेल

यह इश्यू 4 मई से 9 मई तक खुलेगा. इसके तहत प्राइस बैंड 902 रुपये से 949 रुपये है. इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के आईपीओ के जरिये सरकार सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी में अपनी 3.5 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इससे सरकार को 21,000 करोड़ रुपये मिलेंगे. इश्यू के बाद प्रमोटर्स की हिस्सेदारी घटकर 96.5 फीादी होगी, जो अभी 100 फीसदी है. 17 मई को कंपनी का शेयर लिस्ट होगा.

पॉलिसीहोल्डर्स को बड़ा फायदा

LIC पॉलिसीहोल्डर्स को शेयर खरीदने पर 60 रुपये और रिटेल इन्वेस्टर्स व कर्मचारियों को 40 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. LIC ने अपने कर्मचारियों और पॉलिसीधारकों के लिए 5 फीसदी और 10 फीसदी इश्यू रिजर्व किया है. इन दो श्रेणियों के साथ रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व रखा गया है. जबकि 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है. विदेशी संस्थागत निवेशक क्यूआईबी का हिस्सा होंगे.

Investing Ipo Stock Market Lic Ipo Life Insurance Lic