/financial-express-hindi/media/post_banners/4NeXdPuvbdROTKfpM5qs.jpg)
माना जा रहा है कि लंबी अवधि में LIC का शेयर अच्छा रिटर्न दे सकता है. (File)
LIC IPO Investment Tips: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) का IPO रिटेल निवेशकों के लिए 4 मई से 9 मई तक खुला रहेगा. यह मेगा इश्यू अबतक देश के सबसे ज्याा चर्चित रहे IPO में है, जिसका इंतजार रिटेल निवेशकों को लंबे समय से था. बहुत से लोगों ने इसके लिए डीमैट अकाउंट खुलवाए हैं और बैंक अकाउंट में पैसे रखकर सब्सक्राइब करने के लिए तैयार हैं. माना जा रहा है कि लंबी अवधि में LIC का शेयर अच्छे रिटर्न की गारंटी है. लेकिन इस बात की गारंटी बिल्कुल नहीं है कि आवेदन करने के बाद भी आपको शेयर अलॉट ही हो जाएं. इसलिए अगर आप भी LIC के IPO में पैसे लगाने की सोच रहे हैं तो कुछ बातों का खास ध्यान रखें, जिससे शेयर मिलने का चांस बढ़ जाएगा.
रिटेल निवेशकों के लिए बंपर ऑफर
LIC ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने DRHP में जो प्रावधान रखे हैं, उसके तहत एक निवेशक अगर पॉलिसीहोल्डर है और कर्मचारी भी तो वह अतिरिक्त शेयरों के लिए बिड कर सकता है. यानी पॉलिसीहोल्डर और कर्मचारीहोने पर रिटेल निवेशकों के लिए यह बंपर ऑफर हो सकता है. पॉलिसीहोल्डर्स कटेगिरी के तहत आपको प्रति शेयर 60 रुपये और कर्मचारी कटेगिरी के तहत 40 रुपये प्रति शेयर की छूट भी मिलेगी.
अपनाएं ये टिप्स, मिल सकते हैं शेयर
-IPO में हमेशा अपर प्राइस बैंड पर पैसे लगाने चाहिए. अगर किसी इश्यू का प्राइस बैंड 640 रुपये से 685 रुपये है. अगर आपने 640 रुपये पर दांव लगाया और डिस्कवर्ड प्राइस 685 है तो आपका आवेदन रिजेक्ट हो जाएगा.
-एक आईपीओ के लिए एक PAN नंबर से एक ही बार आवेदन किया जा सकता है. अगर आप एक ही PAN से मल्टीपल आवेदन करते हैं तो यह इनवैलिड होगा. अगर आईपीओ बेहतर दिख रहा है तो आप अपने, अपनी वाइफ के नाम से, अपने एडल्ट बच्चे के नाम से और अपने माता या पिता के नाम से आवेदन कर सकते हैं. इससे अलग अलग PAN नंबर होने से अलॉटमेंट के चांस बढ़ जाते हैं. इसे मल्टीपल आवेदन नहीं माना जाता है.
-आमतौर पर एक लॉट की अधिकतम कीमत 2 लाख रुपये के करीब होती है. अगर आप ज्यादा लॉट खरीद सकते हैं तो खरीदें. इससे शेयर अलॉट होने का चांस बढ़ता है. कोशिश करें कि जितनी जल्दी हो सके, उतनी जल्दी IPO सब्सक्राइब करें. इंतिम दिन सब्सक्राइब करना बेहतर आइडिया नहीं है.
-अगर आप 2 लाख रुपये से ज्यादा वैल्यू के लिए शेयर खरीदने चाहते हैं तो नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कोटे से आवेदन करना होगा. लेकिन तब आप रिटेल कटेगिरी में आवेदन नहीं कर सकते. ऐसा करने पर आपका दोनों एप्लिकेशन रद्द हो जाएगा.