/financial-express-hindi/media/post_banners/V0QfAN4b4c1kiHjGxUPh.jpg)
एलआईसी का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है. (Image- Reuters)
LIC IPO: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने एलआईसी के वैल्यूएशन को गहरे प्रभावित किया है. जानकारी के मुताबिक देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) 30 हजार करोड़ रुपये (390 करोड़ डॉलर) का आईपीओ ला सकती है जो पहले के अनुमानों के मुताबिक करीब 40 फीसदी कम है. हालांकि इसके बावजूद भी यह देश के आईपीओ इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा होगा. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऑफिशियल्स अगले दो हफ्ते में इसकी लिस्टिंग पूरा करना चाहती है. एलआईसी का वैल्यूएशन करीब 6 लाख करोड़ रुपये होने के आसार हैं.
Rainbow Children’s Medicare IPO: प्राइस बैंड 516-542 रु तय, कम से कम 14634 रु करना होगा निवेश
12 मई से पहले लेना है फैसला
इससे पहले केंद्र सरकार की योजना एलआईसी की 7 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की थी. ब्लूमबर्ग न्यूज ने इसकी जानकारी दी थी. हालांकि अब सूत्रों के मुताबिक निवेशकों के फीके रूझान को देखते हुए 5 फीसदी से कुछ अधिक हिस्सेदारी ही बेचने की योजना है. हालांकि यहां ध्यान रखने वाली बात ये हैं कि अगर सरकार 112 मई तक एलआईसी का आईपीओ नहीं लाती है तो बाजार नियामक सेबी के पास फिर से कागजात जमा कर मंजूरी लेनी होगी.
अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ लाएगी एलआईसी
एलआईसी का आईपीओ भारत का अब तक का सबसे बड़ा इश्यू हो सकता है. अभी देश का सबसे बड़ा आईपीओ पेटीएम की वन 97 कम्यूनिकेशंस लाई थी. पिछले साल नवंबर 2021 में इसने आईपीओ के जरिए 18300 करोड़ रुपये जुटाए थे. इस साल की बात करें तो भारतीय कंपनियों ने इस साल 2022 में आईपीओ के जरिए 110 करोड़ डॉलर (8401.84 करोड़ रुपये) जुटाए हैं जोकि पिछले साल 2021 की समान अवधि में आईपीओ के जरिए जुटाए गए करीब 300 करोड़ डॉलर (22914.11 करोड़ रुपये) से आधे से भी कम है.
(Input: Bloomberg)