scorecardresearch

LIC IPO Subscription Day 5: एलआईसी का आईपीओ 1.79 गुना सब्सक्राइब, पांचवे दिन तक किस कैटेगरी में कितना मिला रिस्पॉन्स

LIC IPO के तहत, पॉलिसीहोल्डर्स के हिस्से को सबसे ज्यादा 5.04 गुना बोलियां मिली हैं. सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयरों की संख्या और सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

LIC IPO के तहत, पॉलिसीहोल्डर्स के हिस्से को सबसे ज्यादा 5.04 गुना बोलियां मिली हैं. सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयरों की संख्या और सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल यहां चेक कर सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
LIC IPO Subscription Day 5

एलआईसी का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा.

LIC IPO Subscription Status: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ आज पांचवे दिन 1.79 गुना सब्सक्राइब हो गया है. अब तक सबसे ज्यादा जोश पॉलिसीहोल्डर्स ने दिखाया है और इनके लिए आरक्षित हिस्से को 5.04 गुना बोलियां मिल चुकी हैं. एंप्लाईज और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए रिज़र्व हिस्सा पहले दिन ही पूरी तरह सब्सक्राइब हो गया था. BSE पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, आज पांचवे दिन भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) की कैटेगरी में निवेशकों का रिस्पॉन्स फीका रहा. यहां हमने सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयरों की संख्या और सब्सक्रिप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल दी है.

कैटेगरीआरक्षित शेयरों की संख्याशेयरों के लिए लिए बोली प्राप्तकितने गुना बोली
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स)3,95,31,2362,65,04,4900.67
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स)2,96,48,4273,67,73,0401.24
खुदरा निवेशक6,91,79,66310,99,19,3701.59
एंप्लाईज15,81,24959,98,8603.79
पॉलिसीहोल्डर2,21,37,49211,16,32,1005.04
टोटल16,20,78,06729,08,27,8601.79
(सोर्स-BSE)

LIC IPO: ग्रे मार्केट में लगातार घट रहा है भाव

Advertisment

इश्यू खुलने के बाद ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का प्रीमियम (ग्रे मार्केट प्रीमियम- GMP) लगातार घटता जा रहा है. इश्यू खुलने के पहले यह 90 रुपये पर पहुंच गया था और इश्यू खुलने के एक दिन पहले 85 रुपये पर था. इसके बाद से इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम कम होता जा रहा है. आज ग्रे मार्केट में एलआईसी के शेयर पर महज 32 रुपये का प्रीमियम चल रहा है.

9 मई तक खुला रहेगा इश्यू

एलआईसी का आईपीओ 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. एलआईसी ने आईपीओ के लिए के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है जो कि देश में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है.

Lic Ipo Bse Lic Ipo