/financial-express-hindi/media/post_banners/zvxe9YmJoYini79OLoJ9.jpg)
एलआईसी का आईपीओ 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा.
LIC IPO Subscription Status: देश की सबसे जीवन बीमा कंपनी एलआईसी का आईपीओ 138 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. तीसरे दिन खुदरा निवेशकों का आरक्षित हिस्सा पूरा सब्सक्राइब हो सका है. एंप्लाईज और पॉलिसीहोल्डर्स के लिए आरक्षित हिस्सा पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो गया था. वहीं बीएसई पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक सबसे कम बोली क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) के हिस्से के लिए मिली है. नीचे सभी कैटेगरी के लिए आरक्षित शेयर और कितने शेयरों की बोली मिली है और कितने गुना हिस्सा सब्सक्राइब हुआ है, इसकी डिटेल्स दी जा रही है.
कैटेगरी | आरक्षित शेयरों की संख्या | शेयरों के लिए लिए बोली प्राप्त | कितने गुना बोली |
QIB (क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स) | 3,95,31,236 | 2,22,12,165 | 0.56 |
NII (नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स) | 2,96,48,427 | 2,24,21,835 | 0.76 |
खुदरा निवेशक | 6,91,79,663 | 8,53,99,455 | 1.23 |
एंप्लाईज | 15,81,249 | 48,33,210 | 3.06 |
पॉलिसीहोल्डर | 2,21,37,492 | 8,88,32,250 | 4.01 |
टोटल | 16,20,78,067 | 22,36,98,915 | 1.38 |
LIC IPO: ग्रे मार्केट में घटा भाव
इश्यू खुलने के बाद ग्रे मार्केट में LIC के शेयर का प्रीमियम (ग्रे मार्केट प्रीमियम- GMP) लगातार तीसरे दिन घट गया है. यह 3 मई को 85 रुपये की तुलना में बुधवार को 65 रुपये पर था, गुरुवार को 60 रुपये और अब आज 6 मई को इसके शेयरों का भाव ग्रे मार्केट में प्राइस बैंड के अपर प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रीमियम पर है. पिछले हफ्ते यह 90 रुपये पर पहुंच गया था.
पहले दिन के सब्सक्रिप्शन की स्थिति
दूसरे दिन के सब्सक्रिप्शन की स्थिति
9 मई तक खुला रहेगा आईपीओ
एलआईसी का आईपीओ आज बुधवार 4 मई से 9 मई तक निवेश के लिए खुला रहेगा. एलआईसी ने आईपीओ के लिए के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है जो कि देश में अब तक का सबसे बड़ा इश्यू है.