scorecardresearch

LIC IPO Update: सरकार ने जमा कराए अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर, SEBI से मंजूरी के बाद भी क्यों उठाया ये कदम

LIC IPO Update: सरकार ने दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ एलआईसी की अपडेटेड DRHP दाखिल की है.

LIC IPO Update: सरकार ने दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ एलआईसी की अपडेटेड DRHP दाखिल की है.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
LIC IPO update:

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है.

LIC IPO Update: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के आईपीओ के लिए सरकार ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया है. इन दस्तावेजों में दिसंबर तिमाही के नतीजों से जुड़ी जानकारी शामिल है. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा, "दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ एलआईसी की अपडेटेड DRHP फाइल की गई है." सरकार ने 13 फरवरी को सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दायर किया था, जिसे इस महीने की शुरुआत में सेबी की मंजूरी मिल गई थी.

LIC IPO: दाखिल दस्तावेजों के आधार पर 12 मई तक लाया जा सकता है आईपीओ, सरकार SEBI में जल्द जमा करेगी फाइनल पेपर

क्यों दाखिल किया गया अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर

Advertisment

दरअसल, SEBI में पहले जो ड्राफ्ट पेपर दाखिल किया गया था, उसके आधार पर एलआईसी का आईपीओ लाने के लिए 12 मई तक का समय है. उसके बाद आईपीओ लाने के लिए सरकार को नए सिरे सेबी के सामने दस्तावेज जमा करना होगा. लेटेस्ट अपडेट के अनुसार अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एलआईसी को 235 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. अप्रैल से दिसंबर 2021 के बीच नेट प्रॉफिट बढ़कर 1,671.57 करोड़ रुपये हो गया.

Nykaa का शेयर दे सकता है 53% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने लगाया दांव, चेक करें टारगेट प्राइस

इस आईपीओ के ज़रिए करीब 60,000 करोड़ जुटाना चाहती है सरकार

सरकार एलआईसी के लगभग 31.6 करोड़ शेयरों या पांच प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए आईपीओ के माध्यम से करीब 60,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ से मौजूदा वित्त वर्ष में 78,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को हासिल करने में मदद मिलती. इस आईपीओ को मूल रूप से मार्च में लॉन्च किया जाना था, लेकिन रूस-यूक्रेन संकट के बीच शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव को देखते हुए इसे टाल दिया गया.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Lic Ipo Sebi Lic