/financial-express-hindi/media/post_banners/u4U2VUNlSj4ONGQpl6Zp.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pexels)
Stocks in News Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 22 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, Larsen & Toubro, Paytm, JSW Steel, Tejas Networks, Shilpa Medicare, Oriental Hotels, IIFL Finance, Mrs Bectors Food Specialities, Gensol Engineering, AstraZeneca Pharma जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्ले रिटी आई है. अन्यि में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
LIC
इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बीमा क्षेत्र में डेथ क्लेटम के दावों में लगभग 20 फीसदी की गिरावट देखी गई. कोविड 19 के प्रभाव में कमी के चलते ऐसा हुआ. हालांकि यह अमाउंड अभी भी पूर्व-2020 के स्तर से अधिक है.
Larsen & Toubro
इंजीनियरिंग प्रमुख Larsen & Toubro ग्रीन एनर्जी मूल्य श्रृंखला में काम करने के लिए प्रतिबद्ध है और अगले 3-4 सालों में $2.5 बिलियन तक का निवेश करने की योजना बना रहा है. ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में इतने बड़े पैमाने पर निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि बाजार कैसे डेवलप होता है.
Paytm
Paytm ब्रांड के तहत काम करने वाले वित्तीय सेवा प्रदाता One97 Communications के शेयरधारकों ने कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में विजय शेखर शर्मा की फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है.
JSW Steel
कंपनी ने भारत में स्क्रैप श्रेडिंग सुविधाओं की स्थापना के लिए नेशनल स्टील होल्डिंग (NSHL) के साथ 50-50 ज्वॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है. NSHL ऑकलैंड, न्यूजीलैंड में स्थित धातु रीसाइक्लिंग, संग्रह और प्रसंस्करण के कारोबार में लगी हुई है. यह 2005 के आधार वर्ष से FY30 तक CO2 उत्सर्जन तीव्रता में 42 फीसदी की कमी प्राप्त करके अपने कार्बन फुटप्रिंट को कम करने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है.
Tejas Networks
कंपनी ने सांख्य लैब्स में शेष 93,571 इक्विटी शेयरों को 454.19 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 4.25 करोड़ रुपये का भुगतान सेकंडरी परचेज के माध्यम से हासिल किया है. उक्त लेनदेन के साथ, उसने पूरी तरह से डाइल्यूैट बेसिस पर 283.94 करोड़ रुपये में 62,51,496 इक्विटी शेयर, या सांख्य में 64.4 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की है.
Shilpa Medicare
Shilpa Medicare की सहायक शिल्पा बायोलॉजिकल (SBPL) ने अपने पहले बायोसिमिलर, 100 मिलीग्राम/एमएल हाई कंसन्ट्रेशन (HC) एडालिमैटेब बायोसिमिलर के चरण 3 मानव नैदानिक अध्ययन को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है. कंपनी ने भारत में पहली बार मार्केटिंग या मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस की समीक्षा और अनुदान के लिए सीडीएससीओ को डोजियर जमा किया है. दवा से रूमेटोइड गठिया, प्लाक सोरायसिस, और अल्सरेटिव कोलाइटिस सहित कई बीमारियों को पूरा करने की उम्मीद है.