scorecardresearch

Q2FY23 Earning: इन कंपनियों का मुनाफा 100% से 1000% बढ़ा, किसके शेयर में निवेश करना है फायदेमंद

Earning Growth: सितंबर तिमाही के दौरान कई कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. कुछ का मुनाफा दोगुने से 11 गुना तक बढ़ गया है.

Earning Growth: सितंबर तिमाही के दौरान कई कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. कुछ का मुनाफा दोगुने से 11 गुना तक बढ़ गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Q2FY23 Earning: इन कंपनियों का मुनाफा 100% से 1000% बढ़ा, किसके शेयर में निवेश करना है फायदेमंद

वित्‍त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही कॉरपोरेट अर्निंग के लिहाज से बेहतर रही है.

Stocks Investment Strategy: वित्‍त वर्ष 2023 की सितंबर तिमाही कॉरपोरेट अर्निंग के लिहाज से बेहतर रही है. इस दौरान कई कंपनियों ने दमदार प्रदर्शन किया है. कुछ का मुनाफा दोगुने से 11 गुना तक बढ़ गया है. इनमें कई नामी गिरामी कंपनियां शामिल हैं. अर्निंग के चलते जिनका आउटलुक आगे के लिए मजबूत नजर आ रहा है, उनमें से कुछ के शेयरों में ब्रोकरेज हाउस भी निवेश की सलाह दे रहे हैं. आप इनमें पैसे लगाकर आगे बेहतर रिटर्न हासिल कर सकते हैं.

BFSI: बैकिंग और फाइनेंशियल सेक्‍टर में आने वाली है बड़ी ग्रोथ, मुनाफे के लिए इन शेयरों में करें निवेश

इन कंपनियों का मुनाफा 100% से ज्‍यादा बढ़ा

Advertisment

LIC का सितंबर तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर करीब 11 गुना बढ़कर 15,952 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 1,434 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

Maruti का मुनाफा सितंबर तिमाही में 334 फीसदी या करीब 4.3 गुना बढ़कर 2,112.5 करोड़ हो गया है. कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA, एडजस्‍टेड PAT में सालाना आधार पर 46 फीसदी, 3.2 गुना और 4.3 गुना ग्रोथ रही.

J&K Bank का मुनाफा सितंबर तिमाही में 2 गुना से ज्‍यादा होकर 243.49 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की समान अवधि में बैंक को 111.09 करोड़ का मुनाफा हुआ था. ग्रास NPA तिमाही आधार पर 8.95 फीसदी से घटकर 7.67 फीसदी रहा.

Bank of Maharashtra का मुनाफा सितंबर तिमाही में 100 फीसदी से ज्‍यादा बढ़कर 535 करोड़ हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक को 264 करोड़ का मुनाफा हुआ था. ग्रॉस NPA 5.56 फीसदी से घटकर 3.40 फीसदी रह गया.

सरकारी कंपनी गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन यानी GMDC का मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 4 गुना बढ़कर 151.2 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 40.4 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Adani Enterprises का नेट प्रॉफिट वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में 117% बढ़कर 461 करोड़ रुपये हो गया, पिछले साल की इसी तिमाही में 212 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था.

इन कंपनियों का भी मुनाफा दोगुने से ज्‍यादा

Phoenix Mills का मुनाफा सितंबर तिमाही में करीब 250 फीसदी बढ़ा है. GESC का मुनाफा सालाना आधार पर 240 फीसदी बढ़ गया है. वहीं GHCL का मुनाफा 220 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है.

दीपक फर्टिलाइजर्स ने सितंबर तिमाही में अपना मुनाफा 195 फीसदी बढ़ाया है तो Infibeam Avenues का मुनाफा 185 फीसदी बढ़ा है. IDFC और Solar Industries का मुनाफा 150 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ गया है. VIP Industries और RCF भी 100 फीसदी से ज्‍यादा मुनाफा कमाने वालों की लिस्‍ट में हैं.

निवेश को लेकर क्‍या हो स्‍ट्रैटेजी

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 917 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. करंट प्राइस 626 रुपये के लिहाज से इसमें 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Maruti Suzuki में निवेश की सलाह दी है और 11250 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज हाउस CITI ने भी Maruti Suzuki के शेयर में निवेश की सलाह दी है. शेयर के लिए टारगेट प्राइस 12500 रुपये रखा है. ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने भी Maruti Suzuki में 12000 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

ब्रोकरेज हाउस Axis Securities ने GMDC में 180 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

ब्रोकरेज हाउस प्रभुदास लीलाधर ने VIP Industries में 1020 रुपये के टारगेट के साथ निवेश की सलाह दी है.

वहीं ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने Solar Industries में 4700 रुपये के लक्ष्‍य के साथ निवेश की सलाह दी है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Adani Enterprises Maruti Suzuki Bank Of Maharashtra Lic