/financial-express-hindi/media/post_banners/J87bE19f1htU3h9qs8i9.jpg)
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO का इंतजार अब खत्म हुआ. (reuters)
Should You Subscribe LIC IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी IPO का इंतजार अब खत्म हो गया है. यह इश्यू बुधवार 4 मई को खुल रहा है. इसमें 9 मई तक निवेश किया जा सकता है. कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं इसमें लॉट साइज 15 शेयरों का है. अधिकतम 14 लॉट के लिए निवेशक बिड कर सकते हैं. LIC के IPO का साइज 21,000 करोड़ रुपये का है. सवाल यह उठता है कि क्या LIC के IPO में पैसा लगाना चाहिए. 949 रुपये का शेयर निवेश के लिए लिस्टेड पीयर्स की तुलना में सस्ता है या महंगा. जानते हैं एक्सपर्ट की क्या है इस पर सलाह.
Samco Securities
Samco Securities की इक्विटी रिसर्च हेड, येशा शाह का कहना है कि सभी फैक्टर्स को ध्यान में रखें तो LIC के IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह है. उनका कहना है कि वैल्युएशन के लिहाज से देखें तो अपर प्राइस बैंड पर LIC 1.1x एम्बेडेड वैल्यू पर प्राइस्ड है. यह पियर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है. आकर्षक वैल्यूएशन को देखते हुए यहां से गिरावट सीमित नजर आ रही है. इसके अलावा रिटेल निवेशकों को भी डिस्काउंट की पेशकश की गई है.
उनका कहना है कि भारत जैसे देश में अभी इंश्योरेंस की पहुंच बहुत कम है, जिससे सेक्टर में ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं हैं. LIC की बात करें तो यह GWP और NBP के टर्म में मार्केट लीडर है. इससे सेक्टर में आने वाली ग्रोथ का सबसे ज्यादा फायदा इसे मिलेगा. एक फैक्ट यह है कि LIC मार्केट शेयर खो रहा है और साथ ही इंडस्ट्री से कम VNB मार्जिन है, लेकिन कंपनी ने दोनों में सुधार करने की अपनी योजना का संकेत दिया है. बीमा दिग्गज का लक्ष्य अपनी वेबसाइट पर अपने उत्पादों की प्रत्यक्ष बिक्री बढ़ाने और बैंक इंश्योरेंस पर अधिक ध्यान देकर अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाने की है. इसके अलावा, कंपनी का फोकस नॉन-पार्टिसिपेटिंग प्रोडक्ट्स और प्रोटेक्शन प्लान के अपनी हिस्सेदारी में सुधार करने के साथ मार्जिन में सुधार करने पर है.
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने भी LIC के IPO में सब्सक्राइब करने की सलाह है. उनका कहना है कि वैल्युएशन की बात करें तो पियर्स की तुलना में आकर्षक है. HDFC Life Insurance Co, SBI Life Insurance Co. और ICICI Prudential Life Insurance Co. का वैल्युएशन इससे महंगा है. निवेशकों के लिए इसी वजह से इश्यू बुक अट्रैक्टिव है. कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट हैं, फाइनेंशियल ट्रैक रिकॉर्ड बेहतर है और आगे आउटलुक मजबूत है. LIC 65 साल से ज्यादा समय से भारत में जीवन बीमा प्रोवाइड कर रहा है. प्रीमियम (या GWP) के मामले में इसका मार्केट शेयर 61.6 फीसदी है. जबकि न्यू बिजनेस प्रीमियम (या NBP) के मामले में 61.4 फीसदी और इनडिविजुअल पॉलिसी इश्यू के मामले में 71.8 फीसदी बाजार हिस्सेदारी है.
Swastika Investmart Ltd
Swastika Investmart Ltd के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि 6 लाख करोड़ रुपये के वैल्युएशन पर इश्यू का मतूल्य 1.1 के प्राइस टु एम्बेडेड वैल्यू पर है. इसे देखें तो यह लिस्टेड इंडियन पीयर्स के साथ ही ग्लोबल पीयर्स की तुलना में डिस्काउंट पर है. इसे ब्रॉन्ड वैल्यू के मामले में एक बड़ा प्रतिस्पर्धात्मक बेनेफिट मिला हुआ है. हालांकि LIC के साथ निजी कंपनियों की तुलना में बाजार हिस्सेदारी खोने, कम प्रॉफिटैबिलिटी और रेवेन्यू ग्रोथ जैसी चिंताएं हैं. लेकिन प्राइस टु एंबेडेड वैल्यू का 1.1 गुना वैल्यूएशन इन चिंताओं को कम करता है. उन्होंने इश्यू को इश्यू को लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है.
LIC: कंपनी के बारे में
LIC देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी है. प्रीमियम (या GWP) के टर्म में कंपनी का मार्केट शेयर 61.6 फीसदी है. वहीं 31 दिसंबर 2021 तक इश्यू हो चुकी इनडिविजुअल पॉलिसी के मामले में मार्केट शेयर करीब 71.8 फीसदी है. LIC का एसेट अंडर मैनेजमेंट 40.1 लाख करोड़ का है, जो सबसे ज्यादा है. FY21 में कंपनी का एनुअल प्रीमियम 4 लाख करोड़ रहा है. कंपनी के पास लाइफ इंश्योरेंस के अलावा सेविंग्स, टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, Ulip, एन्यूटी और पेंशन प्रोडक्ट्स हैं.
(Disclaimer: LIC के IPO में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस या एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)