/financial-express-hindi/media/post_banners/exHZiRYrzaFW0QlnvZ9Y.jpg)
एलआईसी के दो एन्यूटी प्लान की नई दरें इस महीने के पहले दिन यानी 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं.
देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) ने अपने दो एन्यूटी प्लान की दरों में बदलाव किया है. जीवन बीमा कंपनी एलआईसी ने दो एन्यूटी प्लान Jeevan Akshay VII और New Jeevan Shanti के एन्यूटी रेट में बदलाव की जानकारी दी है. नई दरें इस महीने के पहले दिन यानी 1 फरवरी 2022 से प्रभावी हो गई हैं. ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (GWP) के हिसाब से एलआईसी 64.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी है.
दोनों ही प्लान के तहत एन्यूटी अमाउंट को एलआईसी की वेबसाइट और ऐप पर जाकर कैलकुलेट कर सकते हैं. एन्यूटी रेट में बदलाव के अलावा एलआईसी ने जीवन अक्षय VII को मौजूदा डिस्ट्रीब्यूशन चैनल के साथ-साथ नए डिस्ट्रीब्यूशन चैनल कॉमन पब्लिक सर्विस सेंटर्स (CPSC-SPV) के जरिए खरीदने का विकल्प दिया है. जीवन अक्षय VII और न्यू जीवन शांति की पॉलिसी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीद सकते हैं.
Jeevan Akshay VII (Plan No 857)
यह एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल इम्मेडिएट एन्यूटी प्लान है. इसमें प्रीमियम का भुगतान एकमुश्त करना होता है और उसके बाद पॉलिसीधारक को 10 विकल्पों में से किसी एक के जरिए एन्यूटी पाने का विकल्प चुनना होता है. एन्यूटी की दर पॉलिसी खरीदते समय तय कर दी जाती है. बीमा कंपनी एन्यूटी को सालाना, छमाही, तिमाही और मासिक देती है.
New Jeevan Shanti (Plan 858)
एलआईसी का न्यू जीवन शांति एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, इंडिविजुअल, सिंगल प्रीमियन और डेफर्ड एन्यूटी प्लान है. इस प्लान के तहत एकमुश्त प्रीमियम जमा किया जाता है और पॉलिसीधारक को सिंगल लाइफ और ज्वाइंट लाइफ डेफर्ड एन्यूटी में से किसी एक को चुनने का विकल्प मिलता है. इस प्लान के तहत एन्यूटी दर क्या होगी, इसे पॉलिसी खरीदते समय ही फिक्स कर दिया जाता है और डेफरमेंट पीरियड के बाद जिंदगी भर एन्यूटी मिलती रहती है.