scorecardresearch

Stocks in News: LIC, ONGC, Bata, Trent, HAL जैसे शेयरों में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में हो सकती है कमाई

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 12 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stocks in Focus: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 12 अगस्त 2022 को फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: LIC, ONGC, Bata, Trent, HAL जैसे शेयरों में दिखेगा एक्शन, इंट्राडे में हो सकती है कमाई

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज के कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 12 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में LIC, ONGC, Bata India, Aurobindo Pharma, Trent, Apollo Hospitals, Hero MotoCorp, Divis Labs, HAL, Bharat Dynamics, Grasim Industries, India Cements, Sterling and Wilson Renewable Energy, Balaji Amines, KSB, Aster DM Healthcare, Gujarat Ambuja Exports, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Astral, Bajaj Electricals, Bajaj Healthcare, Campus Activewear, Dilip Buildcon, Godrej Industries, Muthoot Finance, SJVN, Varroc Engineering जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए नया कदम उठाया है.

LIC, ONGC

आज यानी 12 अगस्त को LIC और ONGC के जून तिमाही के नतीजे आएंगे. इनके अलावा Hero MotoCorp, Grasim Industries, Divis Labs, Aegis Logistics, Apollo Tyres, Astral, Bajaj Electricals, Bajaj Healthcare, Balaji Amines, Bharat Dynamics, Campus Activewear, Dilip Buildcon, Godrej Industries, Hindustan Aeronautics, India Cements, Muthoot Finance, SJVN और Varroc Engineering के भी तिमाही नतीजे आएंगे.

Bata India

Advertisment

फुटवियर कंपनी Bata India का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 71.82 फीसदी बढ़कर 119.37 करोड़ हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 69.47 करोउ़ का मुनाफा हुआ था. इस तिमाही हाइएस्ट सेल्स के चलते मुनाफा बढ़ा है.

Aurobindo Pharma

फार्मा कंपनी Aurobindo Pharma का मुनाफा सालाना आधार पर 32.4 फीसदी बढ़कर 520.4 करोड़ हो गया है. जबकि रेवेन्यू 9.4 फीसदी बढ़कर 6,236 करोड़ रहा है. यूएस फॉर्मूलेशन बिजनेस 10.8 फीसदी बढ़ा है.

Trent

टाटा ग्रुप की कंपनी Trent सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 114.93 करोड़ रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 138.29 करोड़ का घाटा हुआ था.

Apollo Hospitals

Apollo Hospitals का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 35.3 फीसदी घटकर 323.8 करोड़ रहा. जबकि रेवेन्यू 1 फीसदी से भी कम बढ़कर 3,795.60 करोड़ रहा है.

Balaji Amines

Balaji Amines की सब्सिडियरी बालाजी स्पेशियलिटी केमिकल्स ने सेबी के पास इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग के जरिए फंड जुटाने के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है. प्रस्ताव में 250 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर और बालाजी स्पेशलिटी केमिकल्स के कुछ मौजूदा और योग्य शेयरधारकों द्वारा 2.6 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश शामिल है.

KSB

KSB का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 74.3 फीसदी बढ़कर 47.40 करोड़ रहा. आपरेटिंग और अदर इनकम बढ़ने का फायदा कंपनी को मिला है. कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 448.40 करोड़ रुपये रहा है.

India Cements Bata India Aurobindo Pharma Ongc Lic Stocks In Focus