/financial-express-hindi/media/post_banners/OraRpeUBslujuDcf9jZR.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 14 नवंबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट LIC, ONGC, IRCTC, Glenmark Pharma, ABB India, Bharat Dynamics, BHEL, MOIL, Biocon, Bharat Forge, Apollo Tyres, Aarti Industries, Sun TV Network, Astral, Ircon International, Fortis Healthcare, Mahanagar Gas, KIMS, Gujarat Ambuja Exports, Shilpa Medicare, CESC, Dilip Buildcon, NBCC (India), Radico Khaitan, Sobha, SpiceJet, Grasim Industries, Abbott India, Balkrishna Industries जैसे शेयर शामिल हैं.
ONGC, IRCTC
आज 14 नवंबर को कुछ कंपनियों के तिमाही नतीजे आएंगे. इनमें ONGC, IRCTC के अलावा Grasim Industries, Biocon, Bharat Forge, Apollo Tyres, Aarti Industries, Abbott India, Balkrishna Industries, Birla Tyres, CESC, Dilip Buildcon, Godrej Industries, HUDCO, Indiabulls Housing Finance, Jyothy Labs, Linde India, NBCC (India), Radico Khaitan, Sobha और SpiceJet शामिल हैं.
LIC
LIC का सितंबर तिमाही में मुनाफा करीब 11 गुना बढ़कर 15,952 करोड़ हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,434 करोड़ था. नेट प्रीमियम में 27 फीसदी इजाफा हुआ है और यह 1.32 लाख करोड़ रहा है. अदर इनकम सालाना आधार पर 46 करोड़ से बढ़कर 6,795 करोड़ रही है.
Glenmark Pharmaceuticals
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 1.1 फीसदी YoY बढ़कर 260.4 करोड़ रहा, जबकि आय 7.2 फीसदी बढ़कर 3,375.2 करोड़ रही. EBITDA 5.3 फीसदी बढ़कर 621.6 करोड़ पहुंच गया, मार्जिन 40 bps घटकर 18.4 फीसदी पर आ गया.
ABB India
कंपनी का मुनाफा 68.6 फीसदी 202.5 करोड़ हो गया. जबकि रेवेन्यू 19.2 फीसदी बढ़कर 2,119.7 करोड़ रहा. EBITDA 16.4 फीसदी बढ़कर 211 करोड़ रहा.
Bharat Dynamics
Bharat Dynamics का मुनाफा सालाना आधार पर 75.3 फीरसदी बढ़कर 75.8 करोड़ रहा है. रेवेन्यू 6.1 फीसदी बढ़कर 534.8 करोड़ रहा. EBITDA 41.9 फीसदी बढ़कर 93.8 करोड़ हो गया.
BHEL
BHEL का मुनाफा सितंबर तिमाही में 10.3 करोड़ रहा है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 67.5 करोड़ का घाटा हुआ था. रेवेन्यू 1.8 फीसदी बढ़कर 5202.6 करोड़ रहा है.