/financial-express-hindi/media/post_banners/djVyGfdo8G7Y0HPfkS8m.jpg)
एलआईसी ने अपने ग्राहकों से अपनी पॉलिसी को PAN से लिंक कराने को कहा है.
जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने करोड़ों पॉलिसी होल्डर्स को एक SMS भेजकर अपनी एलआईसी पॉलिसी को PAN से लिंक (LIC-PAN Linking) कराने को कहा है. LIC ने कहा है कि 50 हजार से ज्यादा की रकम के कैश पेमेंट के लिए पैन जरूरी है लिहाजा पॉलिसीधारकों को तुरंत अपनी एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड के साथ लिंक करा लेना चाहिए.
मैच्योरिटी की रकम मिलने में हो सकती है दिक्कत
अगर आपकी पॉलिसी मैच्योर हो रही है और पॉलिसी पर कर्ज समय प्री विड्रॉल करना (समय से पहले पैसा निकालना) हो तो पैन नंबर और पॉलिसी का नंबर लिंक होना जरूरी है. मैच्योरिटी या ऐसी ही किसी जरूरत पर LIC सीधे पॉलिसहोल्डर के अकाउंट में पैसे जमा कराती है. यदि आपकी राशि 50 हजार या उससे अधिक है और आपका पैन पॉलिसी से लिंक नहीं है तो पैसे ट्रांसफर होने में अड़चन आ सकती है. लिहाजा इस दिक्कत को दूर करने के लिए पैन और पॉलिसी नंबर की लिंकिंग जरूरी है. एलआईसी की पॉलिसी नंबर और पैन की लिंकिंग बहुत आसान है. इसे आप घर बैठे अपने मोबाइल या पीसी से लिंक करा सकते हैं, पैन और एलआईसी पॉलिसी नंबर लिंकिंग के लिए आप नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.
इस तरह करें LIC-PAN लिंकिंग
-सबसे पहले इस साइट पर विजिट करें https://linkpan.licindia.in/UIDSeedingWebApp/
-इस लिंक पर क्लिक करते ही एक पेज खुलेगा.
-इसमें आप अपनी सभी जानकारी भरें
-आपको जन्मतिथि, ई-मेल आईडी, पैन कार्ड नंबर, नाम और मोबाइल नंबर भरना होगा
-इसके बाद आप अपनी जिस एलआईसी पॉलिसी नंबर को पैन से लिंक कराना चाहते हैं उसका नंबर भरें
-इसके बाद आए Captcha Code को भरें
-Captcha Code भरते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा
-OTP सबमिट करते ही आपके सामने एक और पेज खुलेगा
-यह Link PAN With Policy का Acknowledgement होगा
-इसमें लिखा होगा कि लिंकिंग का आपका रिकवेस्ट मंजूर हो चुका है.
-इसका मतलब है कि आपका पॉलिसी नंबर PAN से लिंक हो चुका है.