/financial-express-hindi/media/post_banners/DWiUzcHJcRX4hJMdRNyo.jpg)
Q3 परिणामों की घोषणा से पहले कंपनी के शेयर 0.53% बढ़कर 613.35 रुपये पर बंद हुए.
LIC Q3 results: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के मुनाफे में शानदार उछाल देखने को मिला है. एलआईसी ने वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 40 गुना का वृद्धि दर्ज किया है. इसके साथ ही एलआईसी की FY23 की तीसरी तिमाही का नेट प्रॉफिट 8,349 करोड़ रुपये रहा. जबकि पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 211 करोड़ रुपये था. हालांकि प्रॉफिट बढ़ने के बावजूद LIC ने डिविडेंड का एलान नहीं किया.
नेट प्रीमियम इनकम भी बढ़ा
एलआईसी का नेट प्रीमियम इनकम तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 98,052 करोड़ रुपये था. Q3 परिणामों की घोषणा से पहले कंपनी के शेयर 0.53% बढ़कर 613.35 रुपये पर बंद हुए.
Non Par Business ratio बढ़ाना लक्ष्य: एलआईसी अध्यक्ष
इससे पहले अडानी समूह निवेश को लेकर एलआईसी की जबरदस्त आलोचना हुई थी. एलआईसी के अध्यक्ष एम आर कुमार (M R Kumar) ने कहा है कि हम सभी शेयरहोल्डर्स के लिए वैल्यू ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए मिक्स पोर्टफोलियो बनाने पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेंगे. इसके अलावा Non Par Business ratio को प्रॉफिटेबल तरीके से बढ़ाना भी जारी रखेंगे.
RBI Rate Hike: कैसे घटाएं होम लोन की बढ़ती EMI का बोझ? इन उपायों से मिल सकती है मदद
बाजार में मिल रहे थे वृद्धि के संकेत
एलआईसी के अध्यक्ष एम आर कुमार ने आगे कहा कि इंडिविजुअल बिजनेस में API के आधार पर Non Par Business की हिस्सेदारी 9.45 प्रतिशत हो गई है, जबकि 31 मार्च 2022 में यह 7.12 प्रतिशत था. नॉन-पार बकेट के भीतर कई तरह के उत्पादों की वृद्धि प्रत्येक तिमाही में अलग-अलग होगी. उन्होंने आगे कहा कि हमें लगता है कि बाजार में मजबूत वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं और हमें विश्वास है कि हम आगे भी अपनी बाजार हिस्सेदारी को बनाए रखेंगे और बढ़ाएंगे.