scorecardresearch

Life Insurance: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में कमाई का मौका; LIC, SBI Life समेत ये स्टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न

Life Insurance Stocks: रिटेल प्रोटेक्‍शन में रीवाइवल, बजट 2023 के एलान का मामूली असर, नॉन-यूलिप प्रोडक्‍ट की बिक्री पर घोषणाएं और एनओपी ग्रोथ में तेजी लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव हैं.

Life Insurance Stocks: रिटेल प्रोटेक्‍शन में रीवाइवल, बजट 2023 के एलान का मामूली असर, नॉन-यूलिप प्रोडक्‍ट की बिक्री पर घोषणाएं और एनओपी ग्रोथ में तेजी लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर के लिए पॉजिटिव हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Life Insurance

Insurance Stocks: लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में कुछ कंपनियां हैं जो आगे मजबूत अर्निंग का प्रदर्शन कर सकती हैं. (file)

Life Insurance Stocks: भारत में लाइफ इंश्‍योरेंस कंपनियां रेगुलेटरी परिवर्तनों का मैनेजिंग/नेविगेशन और लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ पोटेंशियल पर कैपिटलाइजेशन, ट्रेडिशनल लो-मार्जिन सेविंग्‍स प्रोडक्‍ट और कम पहुंच वाले हाई-मार्जिन सेफ्टी प्रोडक्‍ट, न्‍यू एज डिस्‍ट्रीब्‍यूशन चैनल के साथ पैरेंट बैंक और मजबूत एजेंसी नेटवर्क के समर्थन के कारण बैंकाश्योरेंस चैनल, एनओपी (पॉलिसी की संख्या) ग्रोथ और एटीएस (एवरेज टिकट साइज), एपीई ग्रोथ और वीएनबी (वैल्‍यू ऑफ न्‍यू बिजनेस) मार्जिन के बीच के बीच एक अच्छा संतुलन बना रही हैं. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आने वाले दिनों में इस सेक्‍टर की अर्निंग चौंका सकती है. ऐसे में कुछ बेहतर फंडामेंटल वाले शेयरों में निवेश का सही समय है.

Large & Midcap Funds: ब्‍लूचिप और मिडकैप स्‍टॉक मिलकर पोर्टफोलियो बनाएंगे पावरफुल, ये हैं 5 साल में 20-25% सालाना रिटर्न वाली स्‍कीम

क्‍या है सेक्‍टर पर राय

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एंटीक ब्रोकिंग के अनुसार तगड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद, विकास से समझौता किए बिना रेगुलेटरी परिवर्तनों के कारण मुनाफे पर किसी भी प्रतिकूल प्रभाव को कम करने के लिए उत्पादों की री प्राइसिंग करने की उनकी क्षमता, हमारे विचार में, कमतर लगती है. इससे निजी कवरेज कंपनियों को मिड टर्म में 15%+ वीएनबी ग्रोथ बनाए रखने की अनुमति मिलेगी और हाल के टैक्‍सेशन परिवर्तनों के बावजूद अर्निंग चौंका सकती है (1QFY24 के समान). इंडस्‍ट्री एक्‍स-LICI ने पिछले 5 साल में 14%/12% के कुल एपीई सीएजीआर का 5/10 ईयर्स डिलिवर किया है, जिसमें बिना किसी सार्थक एनओपी ग्रोथ के पिछले 5 साल में वीएनबी मार्जिन 2-3 गुना बढ़ गया है. ऐसा मुख्य रूप से प्रोडक्‍ट मिक्‍स परिवर्तन, बेहतर मूल्य निर्धारण और हायर ATS के कारण.

Stock Tips: सिर्फ 30 दिन में 1 लाख के बदले मिल सकते हैं 127000, ऐसे बनाएं स्‍टॉक मार्केट में निवेश की स्‍ट्रैटेजी

की ट्रिगर: रिटेल प्रोटेक्‍शन में रीवाइवल, केंद्रीय बजट 2023 के एलान का मामूली असर, नॉन-यूलिप प्रोडक्‍ट की बिक्री पर घोषणाएं और एनओपी ग्रोथ में तेजी.

रिस्‍क फैक्‍टर: रेगुलेशन जो APE ग्रोथ/VNB मार्जिन पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं. तगड़ी प्रतिस्पर्धा, जिसमें JIO फाइनेंशियल सर्विसेज जैसे मजबूत ग्रुप की एंट्री भी है.

HDFC LIFE

रेटिंग: BUY
मार्केट कैप: 1.3 लाख करोड़
CMP: 627 रुपये
TP: 780 रुपये

MAX फाइनेंशियल

रेटिंग: BUY
मार्केट कैप: 31200 करोड़
CMP: 905 रुपये
TP: 1100 रुपये

SBI LIFE

रेटिंग: BUY
मार्केट कैप: 1.3 लाख करोड़
CMP: 1295 रुपये
TP: 1580 रुपये

ICICI PRU

रेटिंग: BUY
मार्केट कैप: 78800 करोड़
CMP: 548 करोड़
TP: 660 करोड़

LIC

रेटिंग: HOLD
मार्केट कैप: 4.1 लाख करोड़
CMP: 648 रुपये
TP: 720 रुपये

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)  

Icici Pru Max Life Insurance Hdfc Life Sbi Life Insurance Lic