/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/MWFDDvKFQeyFcAGWf6Rc.jpg)
LIC का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी 35 फीसदी कमजोर दिख रहा है.
Life Insurance Corporation Stock Price: LIC के शेयरों में आज कमजोरी देखने को मिल रही है और पिछले बंद भाव 620 रुपये से टूटकर यह 600 रुपये के आस पास आ गया है. दिसंबर तिमाही में इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 40 गुना बढ़कर 8,349 करोड़ रुपये रहा है. नेट प्रीमियम इनकम तीसरी तिमाही में 15 फीसदी बढ़कर 1.12 लाख करोड़ रुपये हो गया. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव है. उनका कहना है कि जिन एक दो सेग्मेंट में कमजोरी आई है, उनमें आगे रिकवरी की उम्मीद है.
इश्यू प्राइस से 35% डिस्काउंट पर शेयर
LIC का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी 32 फीसदी कमजोर दिख रहा है. आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. यह शेयर लिस्ट होने के बाद से कभी भी आईपीओ प्राइस को टच नहीं कर पाया. शेयर के लिए 919 रुपये 1 साल का हाई है, जबकि 582 रुपये अबतक का लो लेवल है. शेयर का करंट प्राइस 620 रुपये के आस पास है. यानी शेयर इश्यू प्राइस से करीब 35 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर पिछले साल मई में स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 830 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. 620 रुपये के करंट प्राइस के लिहाज से शेयर में 34 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि LIC ने इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन बनाए रखी है. हाइली प्रॉफिटेबल सेग्मेंट में कंपनी की ग्रोथ बेहतर है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY23-25 में APE में ग्रोथ 15% CAGR रह सकती है. जबकि 21% VNB CAGR की उम्मीद है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस ने FY23/FY24 VNB मार्जिन अनुमान में 100bp/110bp की कटौती की है और इसके 14.8%/15.3% फीसदी पर रहने की संभावना है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने LIC में निवेश की सलाह दी है और 770 रुपये का रिवाइज्ड टारगेट दिया है. करंट प्राइस से यह 24 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने VNB ग्रोथ आउटकम हासिल किया है, जो मजबूत संकेत है. प्रोडक्ट मिक्स चेंज और प्रोडक्ट रीप्राइसिंग का VNB मार्जिन पर इंपैक्ट रहा है. फिलहाल आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने LIC में निवेश की सलाह दी है और 940 रुपये का टारगेट दिया है. करंट प्राइस 620 रुपये के लिहाज से इसमें 52 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. 3QFY23 में APE 12320 करोड़ रहा. सीजनैलिटी इंपैक्ट के चलते ग्रुप सेग्मेंट में कमजोरी देखने को मिली है. हालांकि आगे इसके रिकवर होने की पूरी उम्मीद है. LIC के पास 13.2 लाख एजेंट्स का मजबूत नेटवर्क है. न्यू बिजनेस मार्जिन जो कमजोरी आई है उसके पीछे एक वजह यह है कि लोअर मार्जिन वाले ULIP में हायर ग्रोथ रही है. हालांकि यह भरोसा जताया है कि कंपनी आगे न्यू बिजनेस मार्जिन में अच्छी रिकवरी दिखाएगी. यह 15-16% की रेंज में रह सकता है. लार्ज कस्टमर बेस, मजबूत एजेंसी नेटवर्कद्व मजबूत ब्रॉन्ड इक्विटी का फायदा मिलेगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)