scorecardresearch

LIC: लिस्टिंग के बाद कभी भी IPO प्राइस नहीं छू पाया शेयर, निवेशकों को क्या करना चाहिए

LIC का नेट प्रीमियम मार्च तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. हालांकि इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम फ्लैट रही है.

LIC का नेट प्रीमियम मार्च तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा है. सालाना आधार पर मुनाफा बढ़ा है. हालांकि इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम फ्लैट रही है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC: लिस्टिंग के बाद कभी भी IPO प्राइस नहीं छू पाया शेयर, निवेशकों को क्या करना चाहिए

बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज यानी 31 मई के कारोबार में कमजोरी नजर आई है. (reuters)

LIC Stock Strategy: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के शेयरों में आज यानी 31 मई के कारोबार में कमजोरी नजर आई है. इंट्राडे में शेयर टूटकर 810 रुपये के भाव पर आ गया, जबकि सोमवार को यह 838 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने सोमवार को मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार को पसंद नहीं आया. LIC का मुनाफा सालाना आधार पर करीब 17.5 फीसदी घट गया है. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. वैसे देखें तो 17 मई को लिस्ट होने के बाद से अबतक कंपनी का शेयर कभी भी अपने इश्यू प्राइस को टच नहीं कर पाया है. ऐसे में जिन निवेशकों ने इसमें पैसे लगाए हैं, उन्हें क्या करना चाहिए.

निवेशक क्या करें?

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि LIC का नेट प्रीमियम मार्च तिमाही में 18 फीसदी बढ़ा है. हालांकि इन्वेस्टमेंट से होने वाली इनकम फ्लैट रही है. डाउटफुल डेट के प्रोविजंस में कमी के चलते सरप्लस में सालाना आधार पर 97 फीसदी ग्रोथ रही. वहीं पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो कंपनी का FY22 में मुनाफा 40 फीसदी बढ़ा है. मैनेजमेंट को जून 2022 की रिपोर्ट के बाद VNB मार्जिन और EV पर क्लेरिटी की उम्मीद है. वहीं, अगले 5 साल में मैनेजमेंट को कंपनी का मार्जिन ओवरअल इंडस्ट्री के औसत तक पहुंचने की उम्मीद है. उनका कहना है कि लिस्टिंग के बाद से ही कंपनी के शेयर में करेक्शन देखा गया है. जिन निवेशकों के पास स्टॉक हैं, वे लंबी अवधि तक इसे पोर्टफोलियो में रख सकते हैं.

Advertisment

कैसे रहे कंपनी के तिमाही नतीजे

LIC को मार्च तिमाही में 2409 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.41 फीसदी कम है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का मुनाफा 4043.12 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 39.4 फीसदी अधिक है. मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में एलआईसी का कुल रेवेन्यू 2,11,471 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.64 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड देने की भी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि मार्च तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,44,158.84 करोड़ रुपये हो गई. रिन्यूअल प्रीमियम से कंपनी की आय 5.37 फीसदी बढ़कर 71,472.05 करोड़ रही है.

कमजोर रही थी लिस्टिंग

LIC का शेयर 17 मई को बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये घटकर बाजार में लिस्ट हुआ था. यानी लिस्टिंग पर निवेशकों को 9 फीसदी का घाटा हुआ. शेयर के लिए 919 रुपये हाई और 801 रुपये अबतक का लो है.

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Lic Ipo Insurance Sector Stock Market Investment Lic