/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/5ChxMrS3ugZGWqdfHgRs.jpg)
lIC Share Price: फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज एलआईसी (LIC) के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. (reuters)
Life Insurance Corporation (LIC Stock Price): फाइनेंशियल ईयर 2024 की सितंबर तिमाही के नतीजों के बाद आज एलआईसी (LIC) के शेयरों पर दबाव देखने को मिल रहा है. शेयर फ्लैट 605 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी घटकर 7925 करोड़ रह गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15,952 करोड़ था. नेट प्रीमियम इनकम में भी 19 फीसदी गिरावट आई है और यह 1.07 लाख करोड़ पर आ गया है. हालांकि ग्रॉस एनपीए (GNPAs) सालाना आधार पर 5.60 फीसदी से घटकर 2.43 फीसदी पर आ गया, जबकि नेट एनपीए में बदलाव नहीं हुआ है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस का नजरिया स्टॉक को लेकर मिला जुला है.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 850 रुपये का बड़ा टारगेट दिया है. करंट प्राइस 605 रुपये के लिहाज से शेयर में 39 से 40 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि LIC के पास इंडस्ट्री में अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखने की क्षमता है. वहीं प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेग्मेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन, नॉन-पीएआर और सेविंग्स एन्यूटी) में ग्रोथ तेज करने के लिए इसके पास पर्याप्त क्षमता है. हालाकि, इतने विशाल संगठन के लिए गियर बदलने के लिए एक बेहतर और वेल थॉट एग्जीक्यूशन प्लान की आवश्यकता होती है. हम उम्मीद करते हैं कि एलआईसी वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान APE में 3% सीएजीआर (वित्त वर्ष 24 में गिरावट और वित्त वर्ष 25 में तेज रिकवरी) प्रदान करेगी, इस प्रकार 9% VNB सीएजीआर सक्षम करेगी. हालांकि, हम उम्मीद करते हैं कि निजी प्रतिस्पर्धियों की तुलना में कम मार्जिन प्रोफाइल और बड़े ईवी आधार को देखते हुए, परिचालन RoEV 10.5% पर रहेगा. LIC 0.6x FY24E EV पर कारोबार कर रहा है, जो मार्जिन में ग्रेजुअल रिकवरी और बिजनेस मिक्स में डाइवर्सिफिकेशन को देखते हुए उचित दिख रहा है. ब्रोकरेज ने VNB मार्जिन में गिरावट को ध्यान में रखते हुए अपने VNB अनुमानों में कटौती की है. हालांकि, EV अनुमान बढ़ा दिया है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने LIC के शेयर के लिए ADD रेटिंग दी है और 695 रुपये का टारगेट दिया है. यह करंट प्राइस 695 रुपये से 14 फीसदी अधिक है. ब्रोकरेज का कहना है कि ग्रोथ अभी भी चिंता बनी हुई है और मार्जिन देखकर भी बहुत ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा. तिमाही बेसिस पर ग्रोथ ठीक लगती है लेकिन सालाना बेसिस पर ग्रोथ कमजोर है. नॉन-पार बिजनेस की हिस्सेदारी में ग्रोथ के बावजूद वीएनबी मार्जिन सालाना आधार पर सपाट बना हुआ है.सालाना आधार पर एम्बेडेड वैल्यू में मैटेरियली ग्रोथ हुई है, लेकिन यह नॉन-स्ट्रक्चरल फैक्टर्स के कारण है.
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल
ब्रोकरेज हाउस एमके ग्लोबल ने LIC के शेयर में निवेश की सलाह दी है और 760 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि LIC ने वित्त वर्ष 24 की पहली छमाही में मोटे तौर पर इन-लाइन नंबर्स दर्ज की है, जिसका कारण पहले कमजोर ग्रोथ, इक्विटी-बाजार के प्रदर्शन के कारण एम्बेडेड वैल्यू में मजबूत ग्रोथ और बढ़ी हुई फैमिली पेंशन देनदारियों के कारण आंशिक प्रावधान था. हमारा मानना है कि स्ट्रक्चरल चुनौतियों - जैसे कि स्लो ग्रोथ के कारण बाजार हिस्सेदारी में कमी, स्टीकी ऑपरेटिंग एक्सपेंस, और इक्विटी बाजार के नेतृत्व में ईवी वोलेटिलटी के प्रति उच्च संवेदनशीलता के चलते एलआईसी के आउटलुक को लेकर चिंता है. हालांकि, एलआईसी वर्तमान में स्ट्रक्चरल चुनौतियों और सरकार द्वारा संभावित शेयर बिक्री के साथ 0.50x सितंबर-25ई पी/ईवी पर कारोबार कर रही है. ब्रोकरेज का मानना है कि हायर सरप्लस जेनरेशन और धीमी ग्रोथ से डिविडेंड में एक कदम उछाल आ सकता है, क्योंकि सॉल्वेंसी हेल्दी है.