/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/4xkSEvm8bv9D0GpQ6Rjo.jpg)
LIC share price Gains: इंश्योरेंस कंपनी LIC ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खबर दी है. (Reuters)
LIC Share Price Latest Updates: इंश्योरेंस कंपनी LIC ने अपने शेयरधारकों को बड़ी खबर दी है. कंपनी के एंबेडेड वैल्यू में जोरदार इजाफा देखने को मिला है. कंपनी की एंबेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2022 तक 5,41,492 करोड़ रुपये हो गई, जो 31 मार्च, 2021 तक 95,605 करोड़ रुपये थी. इसके बाद आज शेयर में शुरूआती कारोबार के दौरान तेजी देखने को मिली है. वैसे भी शेयर में पिछले कुछ दिनों से रिकवरी है और यह अपने रिकॉर्ड लो से 10 फीसदी मजबूत हो चुका है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर पर निवेश की राय बरकरारा रखी है. ब्रोकरेज का मानना है कि LIC बीमा सेक्टर में मार्केट लीडर है और इसमें ग्रोथ की भरपूर संभावनाएं हैं. यह अपनी लीडरशिप पोजिशन बनाए रखेगा.
LIC: इंडस्ट्री में मजबूत पोजिशन
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि LIC इंश्योरेंस इंडस्ट्री में अपनी मार्केट लीडरशिप पोजिशन बनाए रखने के लिए मजबूत पोजिशन में है. वहीं ज्यादा प्रॉफिट वाले प्रोडक्ट सेग्मेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन और नॉन-PAR सेविंग्स/एन्यूटी) में भी कंपनी मार्केट लीडिंग पोजिशन में है और यह स्थिति आगे भी जारी रहने वाली है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि FY22-24 के लिए NBP में LIC की ग्रोथ 10 फीसदी CAGR रह सकती है. वहीं इस दौरान कंपनी के मार्जिन में भी सुधार की उम्मीद है. एक बार जब कैपिटल मार्केट स्टेबल होगा, कंपनी EV में भी ब्रेहतर ग्रोथ आएगी. LIC अभी 0.7x FY24E EV के वैल्युएशन पर है जो वाजिब नजर आ रहा है. ब्रोकरेज ने शेयर में निवेश की सलाह देते हुए 830 रुपये का टारगेट दिया है.
एंबेडेड वैल्यू में जबरदस्त इजाफा
LIC की एंबेडेड वैल्यू (IEV) में जबरदस्त इजाफा हुआ है. कंपनी की एंबेडेड वैल्यू 31 मार्च, 2022 तक 5,41,492 करोड़ रुपये आंकी गई है. 31 मार्च, 2021 तक LIC की एंबेडेड वैल्यू 95,605 करोड़ रुपये थी. जबकि 30 सितंबर, 2021 को एंबेडेड वैल्यू 5,39,686 करोड़ रुपए आंकी गई थी. वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान LIC अधिनियम में बदलाव के बाद कंपनी द्वारा किए गए फंड के विभाजन के चलते 30 सितंबर, 2021 तक की एंबेडेड वैल्यू मार्च 2021 के मुकाबले काफी अधिक थी.
एंबेडेड वैल्यू, किसी भी बीमा कंपनी की वैल्यू आंकने का पैमाना होता है. यह इंश्योरेंस बिजनेस में शेयरधारकों के हितों का कंसोलिडेटेड वैल्यू का आंकलन करने के लिए इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. यह कुल जोखिम के लिए सुरक्षित रखे गए फंड के अलावा आवंटित संपत्ति से होने वाली आय में शेयरधारकों के हितों का प्रतिनिधित्व करता है.
IPO प्राइस से अभी भी 25% कमजोर
LIC का शेयर अपने आईपीओ प्राइस से अभी भी 25 फीसदी कमजोर दिख रहा है. आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. यह शेयर लिस्ट होने के बाद से कभी भी आईपीओ प्राइस को टच नहीं कर पाया. शेयर के लिए 919 रुपये 1 साल का हाई है, जबकि 650 रुपये अबतक का लो लेवल है. अभी यह 715 रुपये पर दिख रहा है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)