scorecardresearch

LIC के साथ कमाई का मौका, शेयर दे सकता है 21% रिटर्न, ब्रोकरेज ने दिया 823 रुपये का टारगेट

LIC Outlook: कंपनी ने प्रोडक्ट्स की गैर-बराबर हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ अपने प्रोडक्ट मिक्स में विविधता लाना जारी रखा है. इंक्रीमेंटल हाउसहोल्ड फाइनेंशियल सेविंग्स में जीवन बीमा की हिस्सेदारी लगातार बढ़ने की उम्मीद है.

LIC Outlook: कंपनी ने प्रोडक्ट्स की गैर-बराबर हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ अपने प्रोडक्ट मिक्स में विविधता लाना जारी रखा है. इंक्रीमेंटल हाउसहोल्ड फाइनेंशियल सेविंग्स में जीवन बीमा की हिस्सेदारी लगातार बढ़ने की उम्मीद है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy LIC Stock For Better Return

LIC Share: एलआईसी, बाजार के लीडिंग और जनता के बीच एक विश्वसनीय नाम के रूप में, लंबी अवधि में बेनेफिट लेने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. (reuters)

LIC Stock Outlook: देश की सबसे बड़ी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर ने इस साल कुछ खास नहीं किया है. 2023 में अबतक स्टॉक का रिटर्न निगेटिव रहा है. जबकि 1 साल में शेयर (Insurance Sector Stock) ने करीब 6 फीसदी ही रिटर्न दिया है. हालांकि कंपनी का आउटलुक बेहतर दिख रहा है. मौजूदा भाव पर निवेश करने पर स्टॉक में अच्छा रिटर्न हासिल हो सकता है. ब्रोकरेज हाउस जियोजीत ने शेयर में 21 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है और 823 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज ने कारण भी बताए हैं कि क्यों शेयर में आगे रैली की उम्मीद है. हालांकि सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 50 फीसदी घटकर 7925 करोड़ रह गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 15,952 करोड़ था. नेट प्रीमियम इनकम में भी 19 फीसदी गिरावट आई है. लेकिन एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है. 


बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड (LIC) देश की लीडिंग स्टैचुअरी इंश्योरेंस और इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन है, जिसका एसेट अंडर मैनेजमेंट (एयूएम) 4,700,000 करोड़ रुपये से अधिक है और 270 से अधिक लिस्टेड कंपनियों में निवेश किया है.

शेयर में क्यों करना चाहिए निवेश

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस जियोजीत का कहना है कि कंपनी प्रोडक्ट्स की गैर-बराबर हिस्सेदारी बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ अपने प्रोडक्ट मिक्स में विविधता लाना जारी रखती है. अन्य विकासशील अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में भारत में जीवन बीमा डेंसिटी और पेनिट्रेशन एज कम बनी हुई है. घरेलू बचत में तिमाही आधार पर ग्रोथ के साथ, इंक्रीमेंटल हाउसहोल्ड फाइनेंशियल सेविंग्स में जीवन बीमा की हिस्सेदारी लगातार बढ़ने की उम्मीद है. एलआईसी, बाजार के लीडिंग और जनता के बीच एक विश्वसनीय नाम के रूप में, लंबी अवधि में बेनेफिट लेने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है. आशावादी आउटलुक के साथ, ब्रोकोज ने 823 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ निवेश की सलाह दी है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY24 में, LIC की ग्रॉस्स प्रीमियम इनकम सालाना आधार पर 18.7% गिरकर 107,947 करोड़ रुपये रह गया, जो मुख्य तौर लोअर सिंगल प्रीमियम के कारण है. H1FY24 में, नए बिजनेस (VNB) की वैल्यू सालाना आधार पर 10.1% गिर गया, हालांकि वीएनबी मार्जिन 14.6% पर स्थिर रहा. मार्केट लीडरशिप, नॉन-पार बिजनेस स्ट्रैटेजी का समर्थन करने के लिए नए प्रोडक्ट लॉन्च, एक विस्तृत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क, और डिजिटलाइजेशन क्षेत्र कंपनी के भविष्य के विकास के लिए अच्छा है. 

की हाईलाइट़स

• H1FY24 के दौरान, कंपनी ने तीन नए नॉन-PAR उत्पाद लॉन्च किए, जिनमें जीवन किरण, धन वृद्धि, और ग्रुप पोस्ट रिटायरमेंट के बाद मेडिकल बेनेफिट योजना.
• प्रीमियम के संदर्भ में, 13वें/61वें महीने का स्थायित्व अनुपात Q2FY24 में 71.19%/55.17% था (बनाम Q2FY23 में 70.52%/55.83%). H1FY24 में सॉल्वेंसी रेश्यो मजबूत 190 फीसदी था, जो 150 फीसदी की रेगुलेटरी आवश्यकता से काफी ऊपर था.
• H1FY24 के अंत तक, LIC के पास 13.46 लाख एजेंट थे. एजेंट वर्कफोर्स द्वारा बाजार हिस्सेदारी 49 फीसदी थी. एजेंसी फोर्स ने H1FY24 में 96 फीसदी पॉलिसियां बेचीं.

lic stock price Insurance Sector Lic