scorecardresearch

LIC का शेयर 740 रु से भी नीचे, IPO प्राइस से 22% टूटा, क्या मौजूदा भाव निवेश के लिए आकर्षक?

आज यानी 9 जून को LIC का शेयर 740 रुपये से भी नीचे आ गया और 738 का रिकॉर्ड लो बनाया है. इसके पहले मंगलवार को शेयर 752 रुपये पर बंद हुआ था.

आज यानी 9 जून को LIC का शेयर 740 रुपये से भी नीचे आ गया और 738 का रिकॉर्ड लो बनाया है. इसके पहले मंगलवार को शेयर 752 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
LIC का शेयर 740 रु से भी नीचे, IPO प्राइस से 22% टूटा, क्या मौजूदा भाव निवेश के लिए आकर्षक?

LIC के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट बनी हुई है और यह आए दिन रिकॉर्ड लो बना रहा है. (reuters)

LIC Stock Price: LIC के शेयर में लिस्टिंग के बाद से ही गिरावट बनी हुई है और यह आए दिन रिकॉर्ड लो बना रहा है. आज यानी 9 जून को शेयर 740 रुपये से भी नीचे आ गया और 738 का रिकॉर्ड लो बनाया है. इसके पहले मंगलवार को शेयर 752 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर अब अपने इश्यू प्राइस यानी आईपीओ के भाव से 22 फीसदी कमजोर होकर ट्रेड कर रहा है. शेयर में निवेशकों को लगातार नुकसान हो रहा है और लिस्टिंग के बाद से उन्हें 1.30 लाख करोड़ का झटका लगा है. हालांकि एक्सपर्ट अभी भी इसे लेकर बुलिश हैं. उनका कहना है कि मौजूदा भाव पर शेयर खरीदना चाहिए और जैसे जैसे गिरावट आए इसे और जोड़ सकते हैं.

LIC के साथ ये हैं बेनेफिट

Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड संतोष मीना का कहना है कि LIC के पास कई कॉम्पिटेटिव बेनेफिट हैं. यह अपने सेक्टर में सबसे बड़ी कंपनी है और देशभर में इसकी पहुंच है. मजबूत ब्रांड मूल्य, एजेंट का एक बड़ा नेटवर्क और मजबूत डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क इसे फायदा पहुंचा रहे हैं. सबसे अचछी बात है कि इसका वैल्युएशन पियर्स की तुलना में बेहद आकर्षक है. हालिया करेक्शन के बाद यह और बेहतर हुआ है. ऐसे में मौजूदा भाव पर कंपनी का शेयर लंबी अवधि के लिए खरीदने की सलाह है. वहीं अगर गिरावट बढ़े तो पोर्टफोलियो में और शेयर जोड़ सकते हैं.

कुछ चिंता मौजूद, लेकिन ग्रोथ की बड़ी संभावनाएं

Advertisment

संतोष मीना का कहना है कि LIC के साथ चिंता यह है कि यह प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों के लिए बाजार हिस्सेदारी खो रहा है. प्राइवेट इंश्योरेंस कंपनियों की तुलना में कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी कम है, वहीं रेवेन्यू ग्रोथ भी सुस्त है. कम VNB मार्जिन और शॉर्ट टर्म परसिस्टेंसी रेश्यो भी चिंता वाली बात हैं. लेकिन भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में भारी ग्रोथ की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं. आबादी के हिसाब से अभी भी बहुत कम लोगों के पास इंश्योरेंस प्रोडक्ट हैं. ऐसे में सेक्टर ग्रोथ का फायदा कंपनी को मिलेगा.

मार्केट कैप घटकर 4.68 लाख करोड़

LIC का मार्केट कैप आज के कारोबार में घटकर 4.68 लाख करोड़ रह गया है. जबकि मंगलवार को यह 4.76 5 लाख करोड़ के आस पास बंद हुआ था. आज के कारोबार में दोपहर 2 बजे तक कंपनी का मार्केट कैप 4.68 लाख करोड़ रह गया है. जबकि आईपीओ के दौरान कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. इस लिहाज से अबतक LIC के निवेशकों को 1.32 लाख करोड़ का झटका लग चुका है.

LIC का शेयर 17 मई को बाजार में लिस्ट हुआ था. कंपनी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि इश्यू प्राइस 949 रुपये था. इस लिहाज से शेयर अपने इश्यू प्राइस से 82 रुपये घटकर बाजार में लिस्ट हुआ था. वहीं आज शेयर इश्यू प्राइस से 22 फीसदी टूटकर 738 रुपये पर आ गया. शेयर के लिए 919 रुपये हाई और 738 रुपये अबतक का लो है.

मार्च तिमाही में कमजोर रहा मुनाफा

LIC को मार्च तिमाही में 2409 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 17.41 फीसदी कम है. वहीं, पूरे वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का मुनाफा 4043.12 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 39.4 फीसदी अधिक है. मार्च 2022 को समाप्त हुई तिमाही में एलआईसी का कुल रेवेन्यू 2,11,471 करोड़ रुपये रहा है, जो सालाना आधार पर 11.64 फीसदी ज्यादा है. कंपनी ने 1.50 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड का एलान किया है. मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध प्रीमियम आय बढ़कर 1,44,158.84 करोड़ रुपये रही. रिन्यूअल प्रीमियम से कंपनी की आय 5.37 फीसदी बढ़कर 71,472.05 करोड़ रही है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Retail Investors Lic Ipo Insurance Sector Lic