/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/zTskynKeEgK12hIKLbDF.jpg)
LIC के शेयरों में आज यानी 15 जून को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. (reuters)
LIC Stock Latest Price: इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयरों में आज यानी 15 जून को अच्छी रिकवरी देखने को मिल रही है. आज शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी दिख रही है. आज के कारोबार में LIC का शेयर करीब 5 फीसदी मजबूत होकर 707 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि मंगलवार को यह 674 रुपये पर बंद हुआ था. शेयर ने इसी हफ्ते सोमवार को 663 रुपये का रिकॉर्ड लो टच किया था. एक्सपर्ट का कहना है कि शेयर में अच्छी खासी गिरावट आ चुकी है और नीचे की ओर अब सपोर्ट आ रहा है. आज इसमें रीट्रेसमेंट लेवल से रिकवरी है. लंबी अवधि के निवेशकों को इसमें बना रहना चाहिए. वहीं हर गिरावट पर कुछ शेयर जोड़ सकते हैं.
निवेशकों को क्या करना चाहिए
IIFl के VP-रिसर्च, अनुज गुप्ता का मानना है कि अच्छी खासी गिरावट के बाद LIC के शेयरों में नीचे से रिकवरी आई है. उनका कहना है कि LIC इंश्योरेंस सेक्टर में डॉमिनेंस पोजिशन पर है. कंपनी का इस सेक्टर में सबसे बड़ा मार्केट शेयर और कस्टमर बेस मजबूत है. ऐसे में इसके आउटलुक को लेकर चिंता नजर नहीं आ रही है. हालांकि कंपनी का कुछ माके्रट शेयर प्राइवेट कंपनियों की ओर शिफ्ट हुआ है, वहीं निजी कंपनियों की तुलना में प्रॉफिटेबिलिटी कुछ कम रही है. लेकिन जिस तरह से आगे इंश्योरेंस सेक्टर में दमदार ग्रोथ आने वाली है, उसका पूरा फासदा लीडिंग पोजिशन पर होने के चलते LIC को मिलेगा. उनका कहना है कि लंबी अवधि के निवेशकों को जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने की बजाए इसमें बने रहना चाहिए. शॉर्ट टर्म की बात करें तो शेयर में जल्द 760 रुपये का लेवल दिख सकता है.
Maruti Suzuki दे सकता है 28% रिटर्न, इन वजहों से दिग्गज ऑटो शेयर में आने वाली है रैली
Swastika Investmart Ltd. के रिसर्च हेड, संतोष मीना का भी कहना है कि LIC के शेयरों में मौजूदा भाव से निवेश किया जा सकता है. लंबी अवधि के निवेशकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. इंश्योरेंस एक लॉन्ग टर्म बिजनेस है, इसलिए वेल्थ डेवलपमेंट और कंपाउंडिंग का फायदा समय के साथ मिलेगा. एलआईसी के फंडामेंटल मजबूत हैं, भारत में इंश्योरेंस सेक्टर में भारी ग्रोथ की संभावनाएं बहुत ज्यादा हैं.
IPO प्राइस से 26% डिस्काउंट पर शेयर
आज LIC का शेयर रिकवर होकर 707 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. हालांकि IPO प्राइस की तुलना में शेयर अभी भी 26 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है. IPO के तहत शेयर का भाव 949 रुपये रखा गया था. वहीं IPO के समय कंपनी का वैल्युएशन 6 लाख करोड़ आंका गया था. जबकि अब इसका मार्केट कैप घटकर 4.46 आ गया है. यानी अबतक LIC के निवेशकों को 1.54 लाख करोड़ का झटका लग चुका है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)