scorecardresearch

Stock in News: LIC, Titan, Vedanta, Tata Steel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज के कारोबार में कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज के कारोबार में कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock in News: LIC, Titan, Vedanta, Tata Steel समेत इन शेयरों में रहेगा एक्शन, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कारोबार में कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 5 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Titan Company, Tata Power, LIC, Kirloskar Ferrous, Vedanta, HDFC Bank, HDFC, Tata Steel, NMDC, MMTC, Beema Cements, Marksans Pharma, Kotak Mahindra Bank, IndusInd Bank, Adani Enterprises, VA Tech Wabag जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कई कंपनियों में पॉजिटिव एक्टिविटीज देखने को मिली है. कुछ को फंड रेज करने की अनुमति मिली है तो किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है. वहीं कुछ अन्य एक्टिविटीज की वजह से आज चर्चा में रहेंगे.

Titan Company

टाटा ग्रुप कंपनी Titan ने कहा कि वित्त वर्ष 2023 और मिड टर्म के लिए उसके ज्वैलरी डिविजन के लिए आउटलुक पॉजिटिव है. इस दौरान मजबूत ग्रोथ रहने की उम्मीद है. नेटवर्क एक्सपेंशन, गोल्ड एक्सचेंज स्कीम और आगे वेडिंग सीजन का फायदा कंपनी को मिलेगा.

Tata Power

Advertisment

Tata Power ने घोषणा की है कि उसने तमिलनाडु सरकार के साथ एक समझौता किया है. यह समझौता राज्य के तिरुनेलवेली जिले में सोलर सेल्स और मॉड्यूल बनाने के लिए एक नई सुविधा स्थापित करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए है.

LIC

बीमा कंपनी LIC अपने ज्वॉइंट वेंचर एलआईसी (नेपाल) के प्रस्तावित राइट्स इश्यू में 80.67 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. सोमवार को बीमा कंपनी की बोर्ड बैठक के दौरान इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. LIC की पहली एनुअल जनरल मीटिंग 27 सितंबर, 2022 को होगी.

Kirloskar Ferrous

Kirloskar Ferrous ने कर्नाटक के कोप्पल प्लांट में अपने मिनी ब्लास्ट फर्नेस II (एमबीएफ-11) के अपग्रेडेशन का काम पूरा कर लिया है. MBF-11 का संचालन 4 जुलाई से फिर से शुरू हो गया है. अपग्रेड के बाद, MBF-11 की पिग आयरन निर्माण क्षमता 1,80,000 मीट्रिक टन सालाना से बढ़कर 2, 17,600 मीट्रिक टन सालाना हो गई है.

Vedanta

कंपनी ने अपनी बीएसई फाइलिंग में कहा कि लांजीगढ़ रिफाइनरी में Q1FY23 के दौरान एल्युमिना उत्पादन सालाना आधार पर 1 फीसदी बढ़कर 4.85 लाख टन रहा है. स्मेल्टर में कास्ट मेटल एल्युमीनियम का उत्पादन 3 फीसदी बढ़कर 5.65 लाख रहा है. जबकि माइंड मेटल का उत्पादन सालाना आधार पर 14 फीसदी बढ़कर 2.52 लाख टन हो गया है.

HDFC Bank, HDFC

HDFC Bank ने कहा कि उसे अपनी पैरेंट कंपनी HDFC के साथ विलय के प्रस्ताव के लिए बैंकिंग क्षेत्र के रेगुलेटर RBI की मंजूरी मिल गई है. यह मर्जर भारत के कॉर्पोरेट इतिहास में सबसे बड़े लेनदेन के रूप में जाना जा रहा है. इसके पहले स्टॉक एक्सचेंज से भी मर्जर को मंजूरी मिल चुकी है.

Tata Steel

Tata Steel ने अपनी स्टेप डाउन सब्सिडियरी कंपनी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स के जरिए नीलाचल इस्पात निगम (NINL) में 93.71 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है. लेनदेन की लागत 12,100 करोड़ रुपये है. एनएमडीसी ने भी अपनी 10.10 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है और MMTC ने NINL में अपनी 49.78 फीसदी हिस्सेदारी टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स को ट्रांसफर कर दी.

Titan Company Vedanta Tata Power Hdfc Bank Hdfc Tata Steel Lic Stocks In Focus