/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/sIuzd34LQjS9c8DQUtq6.jpg)
Short Term Investment: एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं.
Short Term Stocks Idea: शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी के बीच उतार चढ़ाव भी देखने को मिल रहा है. हाल ही में शेयर बाजार ने अपना रिकॉर्ड हाई टच किया, जिसके बाद से फिर से वोलेटिलिटी हावी है. हालांकि. इस साल अबतक सेंसेक्स और निफ्टी ने न सिर्फ पूरी गिरावट को रिकवर किया है, बल्कि बेहतर रिटर्न भी दिया है. लेकिन बाजार में अनिश्चितताएं अभी भी कायम हैं. महंगाई, जियोपॉलिटिकल टेंशन के अलावा संभावित मंदी पर बाजार की नजरें रहेंगी. एक्सपर्ट भी निवेशकों को सतर्क रहकर सिर्फ क्वालिटी स्टॉक में निवेश की सलाह दे रहे हैं. हालांकि इस बीच कुछ शेयरों में अच्छा खासा ब्रेकआउट देखने को मिला है. इनमें 1 महीने में अच्छी तेजी का अनुमान है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ शेयरों की लिस्ट दी है.
Linde India
CMP: 3419 रुपये
Buy Range: 3400-3332 रुपये
Stop loss: 3220 रुपये
Upside: 9% - 12%
Linde India ने वीकली टाइम फ्रेम पर 3370 रुपये के लेवल के आस पास से सिमेंट्रिकल टांएंगुलर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 की एवरेजेज के पार चल रहा है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 3660-3785 का लेवल टच कर सकता है.
Balrampur Chini Mills
CMP: 394 रुपये
Buy Range: 390-384 रुपये
Stop loss: 362 रुपये
Upside: 13% –16%
Balrampur Chini Mills के शेयर ने फालिंग चैनल पैटर्न के साथ मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. शेयर डेली चार्ट पर हायर हाई लो बना रहा है. यह पॉजिटिव ट्रेंड दिखाता है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 437-450 का लेवल टच कर सकता है.
Mahindra CIE Automotive
CMP: 325 रुपये
Buy Range: 320-314 रुपये
Stop loss: 288 रुपये
Upside: 18%-23%
Mahindra CIE Automotive ने वीकली टाइम फ्रेम पर 324-313 के लेवल के आस पास से मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो पार्टिसिपेशन बढ़ने के संकेत हैं. शेयर अभी अपने 20, 50, 100 और 200 की एवरेजेज के पार चल रहा है, जो बुलिश ट्रेंड दिखाता है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्द ही 375-390 का लेवल टच कर सकता है.
Titan Company (Dec Future)
CMP: 2498 रुपये
Buy Range: 2515-2565 रुपये
Stop loss: 2620 रुपये
Downside: (-6%)-(-9%)
Titan Company ने वीकली टाइम फ्रेम पर 2530 के लेवल के आस पास से हेड एंड सोल्जर पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. शेयर वीकली चार्ट पर लोअर हाई लो बना रहा है. यह निगेटिव ट्रेंड दिखाता है. शेयर के लिए 2790-2750 के लेवल पर मल्टीपल रेजिस्टेंस जोन है. डेली और वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बियरिश मोड में है. शेयर जल्द ही 2380-2300 के लेवल तक नीचे आ सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)