/financial-express-hindi/media/post_banners/bxqIlWAFAMOJCpEpJB0B.jpg)
आनंद राठी वेल्थ के शेयर आज बीएसई/एनएसई पर 602.05 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए.
Anand Rathi Wealth Listing: आनंद राठी वेल्थ के शेयरों की आज घरेलू स्टॉक एक्सचेंजों पर शुरूआत हुई. आनंद राठी वेल्थ के 600 करोड़ रुपये के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को 550 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 9.46 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला. इसके शेयर बीएसई/एनएसई पर 602.05 रुपये के भाव पर लिस्ट हुए. हालांकि लिस्टिंग के कुछ ही मिनट बाद इसके शेयर टूट कर 575 रुपये के भाव तक फिसल गए.
आनंद राठी इस साल एक्सचेंज पर लिस्ट होने वाली 56वीं कंपनी है. इसका आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 2-6 दिसंबर को खुला था और सभी श्रेणियों के निवेशकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली थी और पहले ही दिन ओवरसब्सक्राइब हो गया था. इस आईपीओ को 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुए थे.
Netflix पर मनोरंजन हुआ 60% तक सस्ता, जानिए अब कितनी चुकानी होगी कीमत
लिस्टिंग को लेकर एक्सपर्ट्स की ये है राय
- स्वास्तिक इंवेस्टमेंट के रिसर्च हेड संतोष मीना ने कहा कि आनंद राठी के शेयरों की मार्केट में लिस्टिंग अनुमान के विपरीत ही रही. मीना ने लांग टर्म के निवेशकों को शेयरों को लंबे समय तक होल्ड करने की सलाह दी है. वहीं दूसरी तरफ जिन निवेशकों ने लिस्टिंग गेन के उद्देश्य से इसमें निवेश किया था, उन्हें 550 रुपये का स्टॉप लॉस बनाए रखना चाहिए. वहीं नए निवेशकों को लांग टर्म तक निवेश करने के लिए शेयरों में गिरावट का इंतजार करना चाहिए.
- ट्रेडिंगो के फाउंडर पार्थ न्याति का कहना है कि इस इश्यू को 9.78 गुना सब्सक्रिप्शन हासिल हुए थे और इसके बाद आज आनंद राठी के शेयरों की लिस्टिंग 10 फीसदी प्रीमियम पर हुई जो अनुमान के मुताबिक ही रही. न्याति का मानना है कि वेल्थ क्रिएसन इंडस्ट्री आने वाले वर्षों में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है. उन्होंने जिन निवेशकों को आईपीओ के जरिए शेयर मि्ले हैं, उन्हें शॉर्म टर्म के लिए 550 रुपए का स्टॉप लॉस रखने का सुझाव दिया है तो लांग टर्म निवेशकों को लंबे समय तक स्टॉक होल्ड रखने की सलाह दी है. नए निवेशकों को उन्होंने अभी बाजार में स्थिरता आने तक का इंतजार रखने की सलाह दी है.
क्या करती है कंपनी
आनंद राठी वेल्थ दिग्गज अग्रणी नॉन-बैंक वेल्थ सॉल्यूशंस फर्म में शुमार है और देश के सबसे बड़े तीन नॉन-बैंक म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स में शुमार है. यह कंपनी वेल्थ सॉल्यूशंस, फाइनेंशियल प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन और टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस के प्रोडक्ट ऑफर करती है. यह कंपनी अपने फ्लैगशिप प्राइवेट वेल्थ वर्टिकल के जरिए अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराती है जिसका 31 अगस्त 2021 तक एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 29.5 हजार करोड़ रुपये था. कंपनी के पीडब्ल्यू वर्टिकल के 6564 एक्टिव क्लायंट परिवार हैं.
कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 2019 में इसे 58.43 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) हुआ था जो अगले साल बढ़कर 61.61 करोड़ रुपये हो गया. हालांकि हालांकि अगले वित्त वर्ष 2021 में शुद्ध मुनाफा गिरकर 45.09 करोड़ रुपये रह गया. चालू वित्त वर्ष की बात करें तो शुरुआती पांच महीनों यानी कि अप्रैल-अगस्त 2021 में कंपनी को 51.09 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ.
(आर्टिकल: हर्षिता त्यागी)
(स्टोरी में दिए गए स्टॉक रिकमंडेशन संबंधित रिसर्च एनालिस्ट व ब्रोकरेज फर्म के हैं. फाइनेंशियल एक्सप्रेस ऑनलाइन इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता. पूंजी बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले अपने सलाहकार से जरूर परामर्श कर लें.)