/financial-express-hindi/media/post_banners/yPcLSEIBpHGT7sHXQh8w.jpg)
बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट 508 किमी लंबा है.
Bullet Train Project: इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टर्बो (L&T) को मुंबई से अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (MAHRS) के एक हिस्से के निर्माण के लिए 7 हजार करोड़ का ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने गुरुवार को इस ऑर्डर के बारे में जानकारी दी. हालांकि, कंपनी की ओर से सौदे की वास्तविक वैल्यू की जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाई है. इसके क्लासिफिकेशन के मुताबिक यह मेगा प्रोजेक्ट 7 हजार करोड़ से अधिक का है. मुंबई से अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल (एमएएचएसआर) ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट है.
यह भी पढ़ें-L&T को 25 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट, 4 साल में बनाएगी 47% हाईस्पीड रेल कॉरिडोर
87.569 किमी तक का निर्माण कार्य
लार्सन एंड टर्बो कंस्ट्रक्शन के ट्रांसपोर्टेशन इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनस ने नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) से यह मेगा कांट्रैक्ट हासिल किया है. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी 87.569 किमी तक बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य करेगी. कंपनी ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. कंपनी ने जो ऑर्डर हासिल किया है, उसके तहत वह मार्ग (वायाडक्ट्स), एक स्टेशन, रास्ते में पड़ रही नदी पर पुलों, मेंटेनेंस गोदाम समेत अन्य जरूरी निर्माण कार्य कराएगी.
यह भी पढ़ें- एक ही मोबाइल नंबर से ऑनलाइन मंगवाइए पूरे परिवार का आधार PVC कार्ड
508 किमी लंबा है बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट
मुंबई से अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट करीब 508 किमी लंबा है. यह महाराष्ट्र, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली और गुजरात से होकर गुजरेगी. इस पूरे रास्ते में 12 स्टेशन होंगे. बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पूरा होने पर इस रेलमार्ग पर हाई-स्पीड रेल 320 किमी प्रति घंटे के रफ्तार से दौड़ेगी. इसके जरिए 508 किमी का लंबा सफर लिमिटेड स्टॉप पर रुकते हुए महज 2 घंटे में ही पूरा किया जा सकता है जबकि सभी 12 स्टेशनों पर ट्रेन रुकती है तो यह पूरा सफर 3 घंटे में पूरा होगा.