/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/pwaiMWcSf7XHCovCvxFR.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 6 जनवरी 2023 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट L&T, Bajaj Finserv, Tata Motors, Ambuja Cements, RVNL, IDBI Bank, MTAR Tech, Equitas Small Finance Bank, Muthoot Capital Services, RHI Magnesita, Mukand, Vishwaraj Sugar Industries, Aster DM Healthcare, Kewal Kiran Clothing, Dharmaj Crop Guard, Clara Industries जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए कोई कदम उठाया है तो किसी को बड़ा ऑर्डर मिला है. किसी में निवेश आया है तो वहीं कुछ में स्टेक सेल देखने को मिला है.
Larsen & Toubro
Larsen & Toubro की सब्सिडियरी एल एंड टी रियल्टी डेवलपर्स ने अपनी सहायक कंपनी थिंक टॉवर डेवलपर्स में 99 फीसदी की पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए एक समझौता किया है. पूरी हिस्सेदारी प्रतीक हर्षद कलसारिया को बेची जा रही है, जो प्रमोटर समूह से संबंधित नहीं है. थिंक टॉवर डेवलपर्स ने कमर्शियल ऑपरेशन शुरू नहीं किया है और इसलिए जीरो रेवेन्यू और नेट वर्थ है.
Bajaj Finserv
कंपनी की सहायक कंपनी बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का ग्रॉस डज्ञयरेक्ट प्रीमियम दिसंबर में 1,209 करोड़ रुपये था. दिसंबर को समाप्त 9 महीनों के लिए, सकल प्रत्यक्ष प्रीमियम 11,609 करोड़ रुपये था.
Tata Motors
Tata Motors की ब्रिटेन में सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर की बिक्री दिसंबर में 12.5 फीसदी घटकर 3,501 यूनिट रह गई. जगुआर की बिक्री 32 फीसदी घटकर 909 यूनिट रही, जबकि लैंड रोवर की बिक्री में 2,592 यूनिट की गिरावट देखी गई.
Ambuja Cements
सीमेंट कंपनी Ambuja Cements ने एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी अंबुजा रिसोर्सेज को शामिल किया है. सहायक कंपनी सीमेंट और अलाइड प्रोडक्ट, वैकल्पिक ईंधन और बिजली उत्पादन के निर्माण में प्रवेश करेगी.
RVNL
ISC प्रोजेक्ट्स के साथ ज्वॉइंट वेंचर में कंपनी को फेज-1 के तहत सूरत मेट्रो रेल परियोजना के लिए गिट्टी रहित ट्रैक की आपूर्ति और कमीशनिंग के लिए लेटर मिला है. स्वीकृत कांट्रैक्ट अमाउंट 166.26 करोड़ रुपये है.
IDBI Bank
सेबी ने बैंक में सरकार की हिस्सेदारी को 'सार्वजनिक' के रूप में रीक्लासिफिकेशन करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है. सरकार और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) विनिवेश के हिस्से के रूप में आईडीबीआई बैंक में 60.72 फॅीसदी हिस्सेदारी बेचेंगे. हिस्सेदारी बिक्री के बाद, सरकार की हिस्सेदारी 15 फीसदी तक कम हो जाएगी.
MTAR Technologies
निप्पॉन लाइफ इंडिया ट्रस्टी ने ओपेन मार्केट र्टांजेक्शन के जरिए कंपनी में 30,011 इक्विटी शेयर या 0.097 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. इसके साथ, कंपनी में इसकी हिस्सेदारी बढ़कर 7.0155 फीसदी हो गई, जो पहले 6.9179 फीसदी थी.