scorecardresearch

LTFH Q2 FY24 Results: एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स का कंसोलिडेटेड मुनाफा (PAT) 595 करोड़ रहा, सालाना आधार पर 46% हुआ ग्रोथ

L&T Finance Holdings Q2FY24 Results: 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा है.

L&T Finance Holdings Q2FY24 Results: 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
L&T Finance Holdings Q2 earnings | L&T Finance Holdings Q2 FY24 Results | LTFH Q2 FY24 Earning | LTFH Q2 FY24 Results

वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,499 करोड़ रुपये रहा है.

L&T Finance Holdings Q2 FY24 Results: देश की लीडिंग गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) ग्राहक-केंद्रित, टॉप क्‍लास, डिजिटल रूप से सक्षम रिटेल एनबीएफसी बनने की दिशा में अपनी यात्रा को लगातार आगे बढ़ा रही है. 30 सितंबर, 2023 को समाप्त वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा (PAT) सालाना आधार पर 46 फीसदी बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी ने कुल लोन बुक का 88 फीसदी रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्‍स भी हासिल कर लिया है, जो लक्ष्य 2026 के तहत निर्धारित 80 फीसदी रिटेलाइजेशन के टारगेट से अधिक है. कंपनी ने लक्ष्य 2026 के अधिकांश टारगेट लगभग 3 साल पहले ही हासिल कर लिए हैं.

Advertisment

कंपनी का कस्टमर फेसिंग एप्लिकेशन  - प्लैनेट ऐप (PLANET app), जिसे वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सॉफ्ट लॉन्च किया गया था, अपने ग्राहकों के लिए एक शक्तिशाली डिजिटल चैनल के रूप में उभरा है और अब तक 60 लाख डाउनलोड के आंकड़े को पार कर चुका है.

Also Read: Rajasthan Candidate List 2023: राजस्थान में कांग्रेस ने जारी की 33 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, सरदारपुरा सीट से सीएम गहलोत, टोंक से सचिन पायलट लड़ेंगे चुनाव

रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 32% बढ़ा

वित्त वर्ष 2023-24 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 32 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 13,499 करोड़ रुपये रहा है. यह तिमाही डिस्बर्समेंट शुरुआत के बाद से रिटेल फाइनेंस में LTFH द्वारा अब तक का सबसे अधिक है और सभी रिटेल सेग्‍मेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते रही है. रिटेल बुक अब 69,417 करोड़ रुपये हो गई है, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही की तुलना में 33 फीसदी अधिक है.

होलसेल बुक तेजी से घटी

तिमाही के दौरान, LTFH ने अपनी होलसेल बुक को तेजी से कम करने की रणनीति जारी रखी है. होलसेल बुक में सालाना आधार पर 76 फीसदी की कमी आई और यह लक्ष्य 2026 टारगेट के अनुरूप 38,058 करोड़ रुपये से 9,318 करोड़ रुपये रह गया है. यह लक्ष्य 2026 के तहत टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने की दिशा में गति प्राप्त कर रहा है.

Also Read: IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच धर्मशाला में मुकाबला कल, क्या कीवियों का विजय रथ रोक पाएगी रोहित की सेना? फ्री में यहां देख सकेंगे पूरा मैच

कंपनी के तिमाही नतीजों पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, दीनानाथ दुभाषी ने कहा कि लक्ष्य 2026 के अधिकांश टारगेट को हासिल करने के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने एक टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने की दिशा में ट्रांसफॉर्मेशन को जारी रखा है. तिमाही के दौरान, एलटीएफएच न सिर्फ 8 फीसदी के रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स तक पहुंच गया, बल्कि सालाना आधार पर 32 फीसदी की ग्रोथ दर्ज करते हुए 13,499 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट भी हासिल किया. इस उपलब्धि का श्रेय एक तरफ रिटेल एसेट बुक को मजबूती से बढ़ाने और दूसरी तरफ होलसेल बुक में तेज कमी सुनिश्चित करने की दोहरी रणनीति को दिया जाता है, जबकि हमने टॉप क्लास की एसेट क्वालिटी को बनाए रखा है.

फिनटेक के मोर्चे पर, हमारे कस्टमर-फेसिंग एप्लिकेशन PLANET ने अब तक 60 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार कर लिया हैं और अपने ग्राहकों को उनकी अधिकांश आवश्यकताओं को पूरा करते हुए रोमांचक सुविधाएं प्रदान करने के लिए लगातार विकसित हो रहा है. 5 प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित फोकस के माध्यम से लक्ष्य 2026 के टारगेट को पूरा करना, जिनमें ग्राहक अधिग्रहण में ग्रोथ, क्रेडिट अंडरराइटिंग को तेज करना, भविष्य की डिजिटल टेक्नोलॉजी को लागू करना, ब्रांड विजिबिलिटी और क्षमता निर्माण को बढ़ाना शामिल है. LTFH में, हमें पूरा भरोसा है कि रिटेल सेगमेंट में बहु ज्यादा अवसर हैं, और हम अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो, ग्राहक टचप्वॉइंट, क्षमता में बढ़ोतरी और बिजनेस करने में डाटा एनालिटिक्स के उपयोग को बढ़ाकर इस ग्रोथ को जारी रखेंगे. हम अपनी विकास गति को बनाए रखेंगे और ग्राहक-केंद्रित और टिकाऊ फिनटेक@स्केल बनाने की दिशा में काम करना जारी रखेंगे. कंपनी डिजिटल फाइनेंस डिलीवरी को ग्राहक मूल्य प्रस्ताव के रूप में विकसित करना जारी रखेगी, जिससे हमारी डिजिटल पेशकशों के माध्यम से कस्टमर इको सिस्टम के हर हिस्से को छुआ जा सकेगा.

प्रमुख हाइलाइट्स

रूरल ग्रुप लोन एंड माइक्रो फाइनेंस ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान सालाना आधार पर 30 फीसदी की ग्रोथ वृद्धि दर्ज करते हुए अपना अब तक का सबसे अधिक तिमाही डिस्बर्समेंट 5740 करोड़ रुपये हासिल किया. इस ग्रोथ को रुपये से जुलाई और अगस्त 2023 के महीने में 1,900 करोड़ रुपये अधिक की मजबूत डिस्बर्सल रेट से सपोर्ट मिला, वह भी एक अनुकूलित भौगोलिक मिश्रण के साथ, जिसमें दक्षिणी राज्यों से योगदान में ग्रोथ देखी गई. इसके अलावा, विंटेज उधारकर्ताओं की एक बड़ी हिस्सेदारी के साथ ग्राहक प्रतिधारण को मजबूत करने पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिसने इस क्षेत्र के विकास को भी प्रोत्साहित किया. जहां तक बुक की बात है, इसमें सालाना आधार पर 37 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और यह सितंबर 2022 के 15,840 करोड़ रुपये की तुलना में सितंबर 2023 में 21,672 करोड़ रुपये हो गया.

30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान कृषि फाइनेंस डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ देखी गई और यह सालाना आधार पर 1304 करोड़ रुपये से बढ़कर 1534 करोड़ रुपये हो गया.  एनालिटिक्स संचालित डीलर संबंधों के कारण कारोबार में बढ़ोतरी देखी गई, जिससे टॉप डीलरों के साथ हायर काउंटर शेयर और टॉप अप प्रोडक्‍ट के माध्यम से ग्राहक प्रतिधारण पर ध्यान केंद्रित हुआ. नए ट्रैक्टर सेगमेंट डिस्बर्समेंट 15 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई, साथ ही किसान सुविधा, टॉप-अप और रीफाइनेंस प्रोडक्ट के माध्यम से ग्राहक प्रतिधारण में बढ़ोतरी हुई, जिसने डिस्बर्समेंट में 25 फीसदी का योगदान दिया.  बुक साइज में सालाना आधार पर 13 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में 11,865 करोड़ रुपये से बढ़कर 30 सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में 13,351 करोड़ रुपये हो गया.

30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान टू व्हीलर यानी दोपहिया फाइनेंस डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 6 फीसदी ग्रोथ देखी गई और यह 1817 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1721 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कई नई पहल के माध्यम से डीलरशिप के एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण करते हुए एनालिटिक्स संचालित डीलर संबंधों पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखा है. सितंबर तिमाही के दौरान LTF ने 7,350 इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को फाइनेंस किया और दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की खरीद पर लोन-टु-वैल्यू के 100 फीसदी तक फाइनेंस के लिए एथर एनर्जी के साथ साझेदारी की. बुक साइज में सालाना आधार पर 18 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई और यह 9518 करोड़ रुपये हो गा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 8093 करोड़ रुपये था.

पर्सनल लोन सेग्मेंट में दूसरी तिमाही में 1308 करोड़ रुपये डिस्बर्समेंट हुआ जो सालाना आधार पर 13 फीसदी अधिक है. तिमाही के दौरान, बुक साइज 6,481 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. इस दौरान पूरा ध्यान मौजूदा ग्राहक डाटाबेस का लाभ उठाते हुए और ई-एग्रीगेटर चैनल को बढ़ाते हुए यात्राओं की रीइमेजिनिंग पर लगाया गया है.

होम लोन और  लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (एलएपी)  डिस्बर्समेंट ने 30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में ग्रोथ दर्ज की है. जिसमें होम लोन डिस्बर्समेंट में सालाना आधार पर 34 फीसदी की ग्रोथ रही और यह 1356 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1013 करोड़ रुपये था.  जबकि एलएपी डिस्बर्समेंट 378 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 104 करोड़ रुपये था. जहां तक बुक साइज की बात है, होम लोन सालाना आधार पर 34 फीसदी बढ़कर 9105 करोड़ करोड़ के मुकाबले 12,216 करोड़ रुपये रहा. जबकि एलएपी बिजनेस के लिए इसमें सालाना आधार पर 14 फीसदी की ग्रोथ रही और यह 3,038 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 2665 करोड़ रुपये था.

30 सितंबर, 2023 को समाप्त दूसरी तिमाही में SME लोन में भी मजबूत ग्रोथ दर्ज की गई, जिसका डिस्बर्समेंट 872 करोड़ रुपये रहा, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त दूसरी तिमाही में 201 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान, बुक साइज 2,413 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. बढ़ी हुई भौगोलिक उपस्थिति और डिजिटलीकरण और चैनल विस्तार की दिशा में ठोस प्रयासों से के चलते मजबूत ग्रोथ देखने को मिली. कंपनी ने बेहतर ऑन-ग्राउंड प्रयासों, डिजिटल पहल और डेटा एनालिटिक्स-आधारित संसाधन आवंटन के माध्यम से रिटेल बिजनेस में मजबूत संग्रह दक्षता बनाए रखी.

तिमाही नतीजों से जुड़ी अहम बातें

  • लक्ष्य 2026 के तहत 80 फीसदी से अधिक रिटेल बिक्री का लक्ष्य समय से पहले हासिल किया; PLANET ऐप ने 60 लाख डाउनलोड का आंकड़ा पार किया
  • तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 32 फीसदी बढ़कर अब तक सबसे अधिक 13499 करोड़ रुपये रहा, जिसकी प्रमुख वजह मजबूत बिजनेस मॉडल, शीर्ष पायदान के डिजिटल और डाटा एनालिटिक्स के साथ मिलकर सभी रिटेल सेग्‍मेंट में मजबूत ग्रोथ है
  • रिटेल पोर्टफोलियो मिक्‍स अब कुल लोन बुक का 88 फीसदी है; कंपनी ने लक्ष्य 2026 के 80 फीसदी से अधिक रिटेलाइजेशन हासिल करने के टारगेट से बेहतर प्रदर्शन जारी रखा
  • होलसेल बुक में सालाना आधार पर 76 फीसदी की कमी आई है जो 28,740 रुपये की कमी के बराबर है, यह लक्ष्य 2026 के तहत टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने की दिशा में गति प्राप्त कर रहा है
  • PLANET ऐप ने 60 लाख डाउनलोड पार किए; कंपनी फिनटेक@स्केल बनने की दिशा में डिजिटल प्रौद्योगिकी के साथ सशक्त हो रही है
  • संस्थाओं के प्रस्तावित विलय के लिए NCLT अनुमोदन प्राप्त किया; सिंगल लेंडिंग इकाई बनाने की दिशा में एक कदम
Finance