scorecardresearch

Stocks in News: L&T;, Wipro, Maruti, Tata Motors समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक​, इंट्राडे में रखें नजर

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 27 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

पॉजिटिव ट्रिगर के चलते आज यानी 27 जुलाई 2022 को कुछ शेयर फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks in News: L&T, Wipro, Maruti, Tata Motors समेत एक्शन में रहेंगे ये स्टॉक​, इंट्राडे में रखें नजर

उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज ट्रेडिंग के दौरान कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Image: pixabay)

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 27 जुलाई 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Larsen & Toubro, Tata Power Company, Wipro, Maruti Suzuki, Tata Motors, Aditya Birla Sun Life AMC, Bajaj Finance, Biocon, Axis Bank, United Spirits, Bajaj Auto, KEI Industries, Ethos, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, Coromandel International, Dixon Tech, JK Lakshmi Cement, Laurus Labs, Novartis India, United Breweries, VIP Industries, Welspun India जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ के तिमाही नतीजे आए हैं तो कुछ के आने जा रहे हैं. वहीं किसी ने बिजनेस बढ़ाने के लिए फंड रेज या दूसरे फर्म के साथ एग्रीमेंट किया है.

Maruti Suzuki, Tata Motors

आज यानी 27 जुलाई को Maruti Suzuki India और Tata Motors जैसी दिग्गज कंपनियां अपने जून तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनके अलावा Bajaj Finance, Biocon, Colgate-Palmolive, Aarti Drugs, Coromandel International, Dixon Tech, JK Lakshmi Cement, Laurus Labs, Novartis India, TeamLease Services, United Breweries, VIP Industries और Welspun India के भी आज तिमाही नतीजे आएंगे.

Larsen & Toubro

Advertisment

इंजीनियरिंग और इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रमुख Larsen & Toubro का जून तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 45 फीसदी बढ़कर 1702 करोड़ रुपये रहा है. वहीं इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 22 फीसदी बढ़कर 35,853 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को इस तिमाही में 41,805 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ.

Tata Power Company

Tata Power Company का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 90 फीसदी बढ़कर 884 करोड़ रुपये रहा. इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू 48 फीसदी बढ़कर 14,776 करोड़ रुपये हो गया.

Wipro

Wipro ने दुनिया की लीडिंग मल्टीनेशनल, नेटवर्किंग, दूरसंचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी नोकिया के साथ एक नए 5 साल के स्ट्रैटेजिक एंगेजमेंट की घोषणा की है. नया समझौता मूल रूप से 20 साल पहले स्थापित एक पार्टनरशिप पर आधारित है.

Aditya Birla Sun Life AMC

Aditya Birla Sun Life AMC का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 33.6 फीसदी घटकर 102.84 करोड़ रहा. अदर इनकम घटने से मुनाफे पर असर हुआ. रेवेन्यू फ्लैट 304.50 करोड़ रहा है.

Axis Bank

Axis Bank और सिटी बैंक सौदे को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग से मंजूरी मिल गई है. Axis Bank ने सिटी बैंक के भारतीय उपभोक्ता व्यवसाय को सिटीबैंक एनए से और एनबीएफसी उपभोक्ता व्यवसाय को सिटीकॉर्प फाइनेंस (इंडिया) से हासिल करने का निर्णय लिया है.

United Spirits

United Spirits का मुनाफा जून तिमाही में सालाना आधार पर 419 फीसदी बढ़कर 261.10 करोड़ रुपये रहा है. इसी अवधि में रेवेन्यू 15.6 फीसदी बढ़कर 7131.3 करोड़ रुपये हो गया है.

Bajaj Auto

Bajaj Auto का मुनाफा जून तिमाही में मामूली रूप से घटकर 1163 करोड़ रुपये रहा है. चिप की कमी से बिक्री प्रभावित हुई है. कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 1,170 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

Bajaj Finance Maruti Suzuki Wipro Tata Motors Tata Power Biocon Stocks In Focus