scorecardresearch

Stock in News: L&T; Tech, ACC, SJVN, PVR, Tata Coffee जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, आज इनमें क्‍या है ट्रिगर

Stock in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 18 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

Stock in News: पॉजिटिव ट्रिगर के चलते कुछ शेयर आज यानी 18 अक्‍टूबर 2022 को फोकस में रहेंगे. इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stock in News: L&T Tech, ACC, SJVN, PVR, Tata Coffee जैसे शेयर दिखाएंगे एक्‍शन, आज इनमें क्‍या है ट्रिगर

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.

Stocks in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 18 अक्‍टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में L&T Technology, ACC, Bank of Maharashtra, PVR, Tata Coffee, SJVN, Star Housing Finance, JMC Projects (India), Aster DM Healthcare, Spandana Sphoorty Financial, Maharashtra Seamless, Indowind Energy, Ashiana Housing जैसे शेयर शामिल हैं.

L&T Technology

आज 18 अक्‍टूबर को कुछ कंनियों अपने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें L&T Technology Services, Gujarat Fluorochemicals, Gujarat Mineral Development Corporation, Heritage Foods, HFCL, ICICI Lombard General Insurance Company, JSW Ispat Special Products, KPIT Technologies, L&T Technology Services, Mahindra CIE Automotive, Polycab India, Tata Communications शामिल हैं.

ACC

Advertisment

सीमेंट कंपनी ACC को सितंबर तिमाही में 87.32 करोड़ का नेट लॉस हुआ है. फ्यूल कास्‍ट बढ़ने से कंपनी की कमाई पर असर पड़ा. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 450.21 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Bank of Maharashtra

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) का मुनाफा वित्त वर्ष 2022-23 की जुलाई-सितंबर तिमाही 103 फीसदी बढ़कर 535 करोड़ रुपये हो गया है. सितंबर तिमाही में बैंक की कुल आय भी बढ़कर 4,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 4,039 करोड़ रुपये था. बैंक का ग्रॉस एनपीए 30 सितंबर तक ग्रॉस लोन के मुकाबले 3.40 फीसदी था.

PVR

मल्‍टीप्‍लेक्‍स चेन PVR को सितंबर तिमाही में 71 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. हालांकि PVR का घाटा सालाना आधार पर 153.13 करोड़ से घटकर 71.23 करोड़ रह गया है. कंपनी का ऑपरेशंस से आने वाला रेवन्‍यू सालाना आधार पर 5 गुना बढ़कर 686.72 करोड़ हो गया है. जबकि एक साल पहीले की समान तिमाही में यह 120.32 करोड़ था. तिमाही आधार पर PVR का रेवेन्‍यू 30 फीसदी घटा है. जून तिमाही में रेवेन्‍यू 981.40 करोड़ था. वहीं जून तिमाही में कंपनी को 53.38 करोड़ का मुनाफा हुआ था.

Tata Coffee

कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 172 फीसदी बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गया. कंसो रेवेन्‍यू सालाना आधार पर 31 फीसदी बढ़कर 718.3 करोड़ रुपये हो गया.

SJVN

SJVN ने असम विद्युत वितरण कंपनी के साथ 1,000 मेगावाट की फ्लोटिंग सोलर एनर्जी परियोजनाओं के लिए हाथ मिलाया. सहायक SJVN ग्रीन एनर्जी और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी (APDCL) ने असम में 1,000 मेगावाट फ्लोटिंग सोलर एनर्जी परियोजनाओं को विकसित करने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं.

Star Housing Finance

स्टार हाउसिंग फाइनेंस को शेयरों के सब-डिवीजन, बोनस इश्यू के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने एक शेयर (अंकित मूल्य 10 रुपये) के 2 फुली पेडअप शेयरों (अंकित मूल्य 5 रुपये) में सब-डिवीजन को मंजूरी दे दी है. वहीं फुली पेडअप शेयरों के लिए एक बोनस इक्विटी शेयर जारी किया है.

Pvr Bank Of Maharashtra Acc Stocks In Focus