/financial-express-hindi/media/post_banners/FYpH0FwMEHW6tBpqu9Rd.jpg)
Stocks in News: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 19 अक्टूबर 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में L&T Technology Services, Tech Mahindra, IndusInd Bank, UltraTech Cement, Tata Motors, ICICI Lombard General Insurance Company, Adani Enterprises, KPI Green Energy, Praj Industries, Mahindra CIE Automotive, Anant Raj, Polycab India, Tata Communications, HFCL, HDFC AMC, Nestle India, Havells India, Inox Leisure, Metro Brands, Navin Fluorine, Persistent Systems जैसे शेयर शामिल हैं.
IndusInd Bank, UltraTech Cement
आज यानी 19 अक्टूबर को कुछ कंपनियां सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करने जा रही हैं. इनमें IndusInd Bank, UltraTech Cement, HDFC AMC, Nestle India, Havells India, Inox Leisure, Metro Brands, Navin Fluorine और Persistent Systems शामिल हैं.
L&T Technology Services
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी बढ़कर 283.2 करोड़ रुपये रहा. रेवेन्यू 24 फीसदी बढ़कर 1,995 करोड़ रुपये हो गया. डॉलर के टर्म में रेवेन्यू 13.6 फीसदी ग्रोथ के साथ 247.1 मिलियन डॉलर हो गया.
Tech Mahindra
Tech Mahindra ने घोषणा की कि वह अगले 5 सालों में गुजरात में 3,000 लोगों की हायरिंग करेगी. गुजरात में कंपनी के मौजूदा कर्मचारियों की संख्या कितनी है, अभी इसका पता नहीं लगाया गया है.
Tata Motors
Tata Motors को 200 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर मिला है जिन्हें जम्मू और श्रीनगर में तैनात किया जाएगा. मुंबई स्थित ऑटो प्रमुख ने जम्मू स्मार्ट सिटी द्वारा मंगाई गई 200 इलेक्ट्रिक बसों का टेंडर जीता है.
ICICI Lombard General Insurance Company
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में 32 फीसदी बढ़कर 590.5 करोड़ रुपये रहा है. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि की तुलना में शुद्ध प्रीमियम 18 फीसदी बढ़कर 3,836.55 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी ने मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए प्रति शेयर 4.50 रुपये का इंटरिम डिविडेंड घोषित किया है.
Adani Enterprises
अडानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी Adani Enterprises की सहायक कंपनी अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ रुपये के एंटरप्राइज वैल्यू के लिए एयर वर्क्स का अधिग्रहण करने का निर्णय लिया है. अडानी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज ने सबसे बड़े अखिल भारतीय नेटवर्क के साथ सबसे बड़े और हाइली डाइवर्सिफाइड इंडीपेंडेंट एमआरओ एयर वर्क्स के अधिग्रहण के लिए डेफिनेटिव एग्रीमेंट्स पर हस्ताक्षर किए हैं.
KPI Green Energy
कंपनी का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 73 फीसदी बढ़कर 21.16 करोड़ रुपये रहा है. इसी अवधि के दौरान परिचालन से रेवेन्यू 178 प्रतिशत बढ़कर 160 करोड़ रुपये हो गया.