/financial-express-hindi/media/post_banners/S3ZIDRznJTGm39rsodlV.jpg)
उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं.
Stock in Focus Today: उतार चढ़ाव भरे बाजार में आज यानी 30 अगस्त 2022 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज बाजार में फोकस में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रख सकते हैं. आज की इस लिस्ट में Lupin, BLS International Services, Thyrocare Technologies, Ugro Capital, ICRA, KIMS, Krishna Institute of Medical Sciences, Star Housing Finance, Orient Cement, BC Power Controls जैसे शेयर शामिल हैं. इनमें से कुछ ने बिजनेस बढ़ाने के जिए डेवलपमेंट किया है तो किसी में मैनेजमेंट लेवल पर क्लेरिटी आई है. अन्य में भी पॉजिटिव डेवलपमेंट हुआ है.
Lupin
दवा निर्माता ल्यूपिन ने कहा कि उसे यूएसएफडीए से 20 मिलीग्राम, 50 मिलीग्राम, 70 मिलीग्राम, 80 मिलीग्राम, 100 मिलीग्राम और 140 की स्ट्रेंथ में अमेरिका में कुछ प्रकार के कैंसर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दासतिनिब टैबलेट के बाजार में एक अस्थायी मंजूरी मिली है. मिलीग्राम यह उत्पाद ब्रिस्टल-मायर्स स्क्विब कंपनी के स्प्रीसेल टैबलेट का सामान्य संस्करण है.
BLS International Services
नोमुरा सिंगापुर ने बीएलएस इंटरनेशनल सर्विसेज में आधा फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. नोमुरा सिंगापुर ने 230 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 11 लाख इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया.
Thyrocare Technologies
फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्ट पीएलसी ने थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के लगभग सभी शेयरों को ऑफलोड किया है. फंडस्मिथ इमर्जिंग इक्विटीज ट्रस्ट पीएलसी ने कंपनी में 2,68,707 इक्विटी शेयर 614.79 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर और 3.2 लाख शेयर 615.14 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे.
Ugro Capital
यूग्रो कैपिटल ने एनसीडी के जरिए 50 करोड़ रुपये जुटाए हैं. कंपनी ने कहा कि निदेशक मंडल ने निजी प्लेसमेंट के माध्यम से 50,000 नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर का आवंटन किया है, जिनमें से प्रत्येक का अंकित मूल्य 10,000 रुपये है. आवंटन की तारीख से लिखत की अवधि 24 महीने है और कूपन दर प्रति वर्ष 10.35 फीसदी है.
ICRA
ICRA को समूह मुख्य वित्तीय अधिकारी की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. कंपनी को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर और की मैनेजीरियल पर्सनल के रूप में वेंकटेश विश्वनाथन की नियुक्ति के लिए बोर्ड की मंजूरी मिली है. उनकी नियुक्ति 30 अगस्त, 2022 से प्रभावी है और कंपनी ने उन्हें चीफ इन्वेस्टर रिलेशन ऑफिसर के रूप में भी नामित किया है. अमित कुमार गुप्ता ने मुख्य वित्तीय अधिकारी के पद से इस्तीफा दे दिया है.
Krishna Institute of Medical Sciences
कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल में 51 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है. कंपनी ने स्पैनव मेडिसर्च लाइफसाइंसेज, नागपुर में बहुमत हिस्सेदारी (51%) हासिल करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है. SPANV एक मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल, किंग्सवे अस्पताल चला रहा है, जिसमें 300 से अधिक बिस्तर हैं. मौजूदा प्रमोटरों और शेयरधारकों के पास शेष 49 फीसदी हिस्सेदारी बनी रहेगी. अधिग्रहण के बाद अस्पताल का नाम बदलकर KIMS किंग्सवे हॉस्पिटल्स कर दिया जाएगा.
Star Housing Finance
कोरोनेशन कास्टल्स ने स्टार हाउसिंग फाइनेंस में हिस्सेदारी बेच दी है. कोरोनेशन कास्टल्स प्राइवेट लिमिटेड ने 26 अगस्त को खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कंपनी में 0.07 फीसदी हिस्सेदारी बेच दी है. इसके साथ, इसकी हिस्सेदारी 0.13 फीसदी से घटकर 0.06 फीसदी हो गई है.