scorecardresearch

Stocks to Watch : आज Lupin, Tata Steel, Indian Hotels, YES Bank, Birla Corp समेत इन शेयरों में रहेगा एक्‍शन

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

Stocks in Focus Today: बेहतर सेंटीमेंट के चलते कुछ शेयर आज फोकस में रहेंगे. अगर इंट्राडे में अच्छे रिटर्न के लिए बेहतर शेयरों की तलाश है तो इन पर नजर रखें. किसी न किसी डेवलपमेंट के चलते इन्हें लेकर सेंटीमेंट बेहतर हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Stocks to Watch, Stocks in News, Stocks in Action, Stocks in Focus

Trending Stocks Today : उतार चढ़ाव वाले बाजार में आज 25 सितंबर 2025 को कुछ शेयर एक्शन दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)

Stocks in Focus Today : आज 25 सितंबर 2025 को कुछ शेयर (Stocks in News) एक्शन दिखाने को तैयार हैं. पॉजिटिव या निगेटिव ट्रिगर के चलते ये शेयर आज फोकस (Stocks to Watch) में रह सकते हैं. अगर इंट्राडे में बेहतर शेयरों की तलाश है तो पॉजिटिव ट्रिगर वाले इन शेयरों पर नजर (Stock in Focus) रख सकते हैं. आज की लिस्ट में Lupin, Tata Steel, Indian Hotels, YES Bank, Birla Corp, Dalmia Bharat, Glenmark Pharma, Waaree Energies, Kotak Mahindra Bank, SDHI, SEPC, Newgen Software Technologies, Polycab India शामिल हैं. 

Lupin

ल्यूपिन लिमिटेड को यूएस FDA से अपनी दवा Bictegravir, Emtricitabine, और Tenofovir Alafenamide टैबलेट बनाने की अस्थायी मंजूरी मिल गई है. यह दवा नागपुर की फैक्ट्री में बनेगी और HIV से पीड़ित वयस्कों और 25 किलो से ज्यादा वजन वाले बच्चों के इलाज में इस्तेमाल होगी.

Advertisment

Tata Steel

टाटा स्टील ने अपनी विदेशी कंपनी टी स्टील होल्डिंग्स Pte. (TSHP) में 4,054.66 करोड़ रुपये का निवेश किया है और 457.7 करोड़ शेयर खरीदे हैं. यह कंपनी पूरी तरह टाटा स्टील की ही सब्सिडियरी (सहायक कंपनी) बनी रहेगी.

Indian Hotels

इंडियन होटल्स कंपनी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में नया ताज होटल खोलने के लिए करार किया है. इस होटल में 310 कमरे होंगे और यह लग्ज़री होटल्स की लिस्ट में शामिल होगा.

YES Bank

YES बैंक ने बताया कि जापान की सूमितोमो मितसुई बैंकिंग कॉरपोरेशन (SMBC) ने बैंक में अपनी हिस्सेदारी और बढ़ा दी है. SMBC ने अपनी हिस्सेदारी 4.22% और बढ़ाई है.

Birla Corp

बिरला कॉर्प की सब्सिडियरी RCCPL प्राइवेट ने तेलंगाना के आदिलाबाद जिले में Kanpa-Junapani चूना पत्थर की खदान का ठेका जीत लिया है. यह खदान 3.38 वर्ग किलोमीटर में फैली है. कंपनी ने बेस प्राइस से 87.05% ज्यादा बोली लगाई.

Dalmia Bharat

डलमिया भारत को यह पुष्टि मिली है कि मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत 377.26 करोड़ रुपये की जमीन अटैच की गई है. इससे पहले मार्च 2025 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 793.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त करने का आदेश दिया था.

Glenmark Pharma

ग्लेनमार्क फार्मा की सब्सिडियरी ग्लेनमार्क स्पेशिएलिटी एसए ने Hengrui Pharma के साथ एक समझौता किया है. इसके तहत कैंसर की नई दवा Trastuzumab Rezetecan (HER2-targeting drug) का लाइसेंस लिया गया है. डील के मुताबिक, ग्लेनमार्क 18 मिलियन डॉलर तुरंत देगा और आगे चलकर 1.09 बिलियन डॉलर तक का भुगतान और दवा की बिक्री पर रॉयल्टी देगा.

Kotak Mahindra Bank

कोटक महिंद्रा बैंक की इंश्योरेंस आर्म कोटक लाइफ ने एक नया प्लान कोटक एज (अर्ली डिफाइंड गारंटीड अर्निंग्स) लॉन्च किया है. तुरंत कैश की सुविधा (लिक्विडिटी) और लंबे समय तक गारंटीड इनकम को जोड़ते हुए, कोटक  एज एक ही प्लान में रेगुलर पेआउट, रेगुलर इनकम, गारंटीड रिटर्न और एक व्यापक लाइफ कवर प्रदान करता है.

Waaree Energies

भारत की सोलर पैनल बनाने वाली कंपनी वारी एनर्जीज ने अपनी ही सब्सिडियरी वारी एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशंस में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है. यह निवेश राइट्स इश्यू के ज़रिए किया गया है.

stocks to watch stocks in news Stocks in Focus Today Stocks In Focus