/financial-express-hindi/media/post_banners/T4Zx5fu2ubs15vREyN3W.jpg)
एथोस (Ethos) का आईपीओ अगले सप्ताह 18 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है.
Ethos IPO: लग्जरी घड़ी बेचने वाली दिग्गज कंपनी एथोस (Ethos) का आईपीओ अगले सप्ताह 18 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है. निवेशक इस इश्यू में 20 मई तक पैसे लगा सकेंगे. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 836-878 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. कंपनी इस आईपीओ के ज़रिए 472 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के तहत, 375 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे. इसके साथ ही, 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर-फॉर-सेल (OFS) के तहत की जाएगी.
Venus Pipes & Tubes IPO: कुछ घंटों में ही इश्यू 150% सब्सक्राइब, रिटेल निवेशकों ने दिखाया क्रेज
आईपीओ से जुड़ी डिटेल
- अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस पब्लिक इश्यू से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.
- इस आईपीओ के ज़रिए मिलने वाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए, नए स्टोर खोलने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा.
- इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए व 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है. इसके अलावा, शेष 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिज़र्व होगा.
- एक लॉट में कंपनी के 17 शेयर होंगे. यानी निवेशक कम से कम 17 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 17 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं.
- OFS के एक हिस्से के रूप में, यशोवर्धन साबू, KDDL, महेन डिस्ट्रीब्यूशन, साबू वेंचर्स LLP, अनुराधा साबू, जयवर्धन साबू, वीबीएल इनोवेशन, अनिल खन्ना, नागराजन सुब्रमण्यम, सी. राजा शेखर, करण सिंह भंडारी, हर्षवर्धन भुवलका, आनंद वर्धन भुवलका, शालिनी भुवाल्का और मंजू भुवाल्का इक्विटी शेयर बेचेंगे.
LIC Shares Allotment: डीमैट अकाउंट में आने वाले हैं शेयर, आपका दांव चला या नहीं, ऐसे चेक करें स्टेटस
कंपनी से जुड़ी डिटेल
वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन्स से कंपनी का राजस्व 386.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 5.78 करोड़ रुपये था. भारत में लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेल सेगमेंट में इसकी अच्छी बाजार हिस्सेदारी है. एथोस ब्रांड नाम के तहत इसने जनवरी 2003 में चंडीगढ़ में अपना पहला लक्ज़री रिटेल वॉच स्टोर खोला. KDDL द्वारा Ethos को प्रमोट किया जाता है. इसके मल्टी-स्टोर फॉर्मेट में भारत के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं और यह अपने प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को बेचती है.
एथोस के पास भारत में प्रीमियम और लक्ज़री घड़ियों का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है. इनमें 50 प्रीमियम व लक्ज़री वॉच ब्रांड जैसे ओमेगा, IWC Schaffhausen, Jaeger LeCoultre, Panerai, Bvlgari, H. Moser & Cie, Rado, Longines, Baume & Mercier, Oris SA, Corum, Carl F Bucherer, Tissot, Raymond Weil, Louis Moinet और Balmain शामिल हैं. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और इनक्रेड कैपिटल वेल्थ पोर्टफोलियो मैनेजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे.
(इनपुट-पीटीआई)