/financial-express-hindi/media/post_banners/SbgWyBZlikj0kJBOCkyZ.jpg)
बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 760.69 अंक या 1.28 प्रतिशत चढ़ गया.
Mcap of Top 10 Firms: सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से आठ कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में बीते सप्ताह 1,18,930.01 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा फायदा टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को हुआ. बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 760.69 अंक या 1.28 प्रतिशत चढ़ गया. दिवाली के दिन एक दिन का विशेष मुहूर्त कारोबार आयोजित किया गया था. शुक्रवार को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर बाजार बंद रहे.
किसको कितना फायदा
बीते सप्ताह सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और ICICI बैंक के मार्केट कैप में गिरावट आई. सप्ताह के दौरान TCS का बाजार पूंजीकरण 40,782.04 करोड़ रुपये बढ़कर 12,98,015.62 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. SBI के बाजार मूल्यांकन में 25,033.54 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 4,73,406.02 करोड़ रुपये रहा. Infosys की बाजार हैसियत 17,158.49 करोड़ रुपये के उछाल से 7,18,890.08 करोड़ रुपये पर और HDFC की 10,153.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,24,370.77 करोड़ रुपये रही. बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 7,502.68 करोड़ रुपये बढ़कर 4,54,304.34 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 6,978.29 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,69,458.69 करोड़ रुपये और HDFC बैंक का 6,453.41 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 8,82,981.83 करोड़ रुपये रहा. कोटक महिंद्रा बैंक का मूल्यांकन 4,868.48 करोड़ रुपये के उछाल से 4,07,881.48 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Buying Gold : गोल्ड में फिर आ सकती है तेजी,जानिए क्या ये खरीदारी का सही वक्त है ?
इन कंपनियों को हुआ नुकसान
इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 24,612.17 करोड़ रुपये घटकर 15,85,074.58 करोड़ रुपये रह गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत 13,680.32 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,42,827.39 करोड़ रुपये रही. टॉप 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, DBI, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा.