scorecardresearch

टॉप 10 कंपनियों में से 8 का m-cap 1.25 लाख करोड़ रु बढ़ा; HDFC, TCS को सबसे ज्यादा फायदा

टॉप 10 में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप गिरा.

टॉप 10 में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप गिरा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
M-cap of eight of top-10 most valued companies zoom Rs 1.25 lakh crore; HDFC, TCS lead gainers

Image: PTI

सेंसेक्स की टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों में से 8 का मार्केट कैप पिछले सप्ताह कुल मिलाकर 1,25,229.25 करोड़ रुपये बढ़ा. सबसे ज्यादा फायदे में HDFC, TCS और Bajaj Finance रहीं. टॉप 10 में से केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप गिरा. पिछले सप्ताह HDFC लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण 32,992.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,46,174.05 करोड़ रुपये हो गया.

इसी तरह टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का एमकैप 29,700.13 करोड़ रुपये बढ़कर 10,74,157.65 करोड़ रुपये, बजाज फाइनेंस का 24,642.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,16,481.88 करोड़ रुपये, HDFC Bank का 15,996.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,119.60 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का 11,376.62 करोड़ रुपये बढ़कर 5,06,777.66 करोड़ रुपये, कोटक महिन्द्रा बैंक का 5,622.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,870.02 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का 3,573.39 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,560.76 करोड़ रुपये और ICICI Bank का मार्केट कैप 1,324.16 करोड़ रुपये बढ़कर 3,56,853.67 करोड़ रुपये हो गया.

बाकी दो कंपनियों ने कितना गंवाया

Advertisment

दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड का मार्केट कैप 9,868.14 करोड़ रुपये गिरकर 5,47,846.03 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 8,463.15 करोड़ रुपये गिरकर 12,62,975.08 करोड़ रुपये हो गया.

Antony Waste IPO: इस साल आईपीओ मार्केट में चूक गए! अभी भी है मौका, कल खुलेगा 300 करोड़ का इश्यू

ये रही रैंकिंग

टॉप 10 मोस्ट वैल्यूड कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही. उसके बाद TCS, HDFC Bank, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, इन्फोसिस, HDFC, कोटक महिन्द्रा बैंक, ICICI Bank, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल रहीं.

Stock Markets M Capitalisation Tcs Market Capitalisation