scorecardresearch

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से नौ कंपनियों का मार्केट कैप 1.11 लाख करोड़ रुपये बढ़ा, जानें किन कंपनियों को कितना हुआ फायदा

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक या 1.97 प्रतिशत के लाभ में रहा.

Mcap of Top 10 Firms: बीते सप्ताह BSE का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक या 1.97 प्रतिशत के लाभ में रहा.

author-image
PTI
एडिट
New Update
M-cap of nine of top-10 most-valued firms jump over Rs 1.11 lakh cr

सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है.

Mcap of Top 10 Firms:सेंसेक्स (Sensex) की टॉप 10 में से नौ कंपनियों के मार्केट कैप में बीते सप्ताह बढ़ोतरी हुई है. इन कंपनियों के मार्केट कैप में संयुक्त रूप से 1,11,012.63 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. सबसे ज्यादा फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और HDFC बैंक रहे. इस सप्ताह के दौरान सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के बाजार मूल्यांकन में कमी आई है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,129.51 अंक या 1.97 प्रतिशत के लाभ में रहा.

किसको कितना फायदा

इस सप्ताह में TCS का बाजार पूंजीकरण 24,635.68 करोड़ रुपये के उछाल से 13,82,280.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. HDFC बैंक की बाजार हैसियत 22,554.33 करोड़ रुपये बढ़कर 8,20,164.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस दौरान हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 14,391.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,54,444.80 करोड़ रुपये पर और इन्फोसिस (Infosys) का 10,934.61 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 7,94,714.60 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Advertisment

भूल से गलत बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए पैसे? जानें कैसे मिलेंगे वापस और क्या हैं इससे जुड़े नियम

इसी तरह HDFC का बाजार पूंजीकरण 9,641.77 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 4,68,480.66 करोड़ रुपये पर और विप्रो का 9,164.13 करोड़ रुपये के लाभ के साथ 3,92,021.38 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. ICICI बैंक की बाजार हैसियत सप्ताह के दौरान 8,902.89 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,13,973.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 7,575.11 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 4,21,121.74 करोड़ रुपये रहा. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का मूल्यांकन भी 3,212.86 करोड़ रुपये बढ़कर 4,10,933.74 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.

Market outlook in 2022: नए साल में कैसी रहेगी बाजार की चाल? एक्सपर्ट्स इन शेयरों पर जता रहे हैं भरोसा

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ नुकसान

इस रुख के उलट रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में 2,772.49 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 16,01,382.07 करोड़ रुपये रह गया. सप्ताह के दौरान टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, HDFC, बजाज फाइनेंस, SBI और विप्रो का स्थान रहा.

Sensex Market Capitalisation