scorecardresearch

Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्‍त क्रेज, 190 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न

Macfos का आईपीओ अपने अंतिम दिन करीब 190 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍से को 256 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है.

Macfos का आईपीओ अपने अंतिम दिन करीब 190 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍से को 256 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Macfos IPO: निवेशकों में जबरदस्‍त क्रेज, 190 गुना सब्‍सक्राइब, लिस्टिंग पर मिल सकता है 70% रिटर्न

Macfos IPO: ई-कॉमर्स कंपनी मैकफोस के आईपीओ को लेकर निवेशकों में क्रेज देखने को मिला.

Macfos IPO Subscription Status/GMP: ई-कॉमर्स कंपनी मैकफोस Macfos के आईपीओ को लेकर निवेशकों में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिला है. यह आईपीओ अपने अंतिम दिन करीब 190 गुना सब्‍सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्‍से को 256 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बना हुआ है और अनलिस्‍टेड शेयर का प्रीमियम 70 फीसदी पर है. Macfos का आईपीओ 17 फरवरी से 21 फरवरी तक खुला था और 1 मार्च को इसकी BSE SME पर लिस्टिंग होगी. 24 फरवरी को शेयर अलॉट होंगे.

Gautam Adani: गौतम अडानी की दौलत इस साल 7150 करोड़ डॉलर घटी, ग्रुप शेयरों में निवेशकों का 80% तक पैसा साफ

Advertisment

कौन सा हिस्‍सा कितना सब्‍सक्राइब

इस आईपीओ का 50 फीसदी हिस्‍सा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीटयूशनल बायर्स यानी QIB के लिए रिजर्व था और इसे 21.59 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला. 35 फीसदी हिस्‍सा NII के लिए रिजर्व था और इसे करीब 629 गुना सब्‍सक्रिप्‍शन मिला है. जबकि 15 फीसदी हिस्‍सा रिटेल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व था और यह 256 गुना भर गया.

लिस्टिंग पर बंपर रिटर्न मिलने की उम्‍मीद

Macfos के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में भी क्रेज बना हुआ है. आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 102 रुपये है, जबकि यह 70 रुपये के प्रीमियम पर है. यानी इसकी लिस्टिंग 70 फीसदी रिटर्न के साथ 172 रुपये पर हो सकती ह‍ै. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 96 से 102 रुपये प्रति शेयर है. शेयरों का अलॉटमेंट 24 फरवरी को होना है.

Banking Sector: अडानी एक्‍सपोजर का बैंकों पर ज्यादा असर नहीं, जारी रहेगी ग्रोथ, ये शेयर करा सकते हैं कमाई

24 करोड़ जुटाने का प्‍लान

Macfos IPO एक SME इश्यू है, जिसमें 10 रुपये के अंकित मूल्य के 2,328,000 इक्विटी शेयर शामिल हैं, जिससे 24 करोड़ तक जुटाए जाएंगे. यह आईपीओ ओएफएस (OFS) बेस्‍ड है. अतुल मारुति डंबरे, बिनोद प्रसाद और नीलेशकुमार पुरुषोत्तम चव्हाण कंपनी के प्रमोटर हैं. बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है.

कंपनी के बारे में

बता दें कि Macfos Limited एक ई-कॉमर्स आधारित कंपनी है जो अपनी वेबसाइट और मोबाइल एप्लिकेशन Robu.in के माध्यम से 12000+इलेक्ट्रॉनिक घटकों की एक विस्तृत सीरीज का मार्केटिंग करती है. कंपनी के प्रोडक्‍ट का इस्‍तेमाल बुनियादी और एडवांस इंजीनियरिंग प्रोडक्‍ट और परियोजनाओं में किया जाता है, जिसमें आईओटी, रोबोटिक्स, ऑटोमेशन, ड्रोन, इलेक्ट्रिक वाहन, 3डी प्रिंटिंग और ऑटो गाइडेड वाहन जैसी उभरती टैक्‍नोलॉजीज शामिल हैं.

Stock Market Ipo