scorecardresearch

Market Outlook This Week: मैक्रो डेटा, ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी शेयर बाजार की चाल, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

इस सप्ताह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दूसरी तिमाही के आंकड़े आने हैं. इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़े भी आएंगे, जो बाजार को दिशा देने में भूमिका निभाएंगे.

इस सप्ताह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दूसरी तिमाही के आंकड़े आने हैं. इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़े भी आएंगे, जो बाजार को दिशा देने में भूमिका निभाएंगे.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Market Outlook This Week

शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी.

Market Outlook This Week: शेयर बाजार की दिशा इस सप्ताह मैक्रो इकोनॉमिक डेटा और ग्लोबल ट्रेंड्स से तय होगी. विश्लेषकों ने यह राय जताई है. उनका कहना है कि सप्ताह के दौरान ऑटो सेल्स के मासिक आंकड़े भी आने हैं, जो बाजार को दिशा देने में भूमिका निभाएंगे. फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर (FII) की लिवाली और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट जैसे अनुकूल कारकों से पिछले सप्ताह दलाल पथ पर तेजड़िये हावी रहे. पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 62,293.64 अंक पर बंद हुआ, जो इसका ऑल टाइम हाई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,512.75 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

Tata-Bisleri Deal: कौन हैं जयंती चौहान, जिन्होंने 7 हजार करोड़ की कंपनी को आगे बढ़ाने से कर दिया इनकार? 5 प्वाइंट में जानिए वजह

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स

Advertisment

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट की रिसर्च हेड संतोष मीणा ने कहा, ‘‘इस सप्ताह सकल घरेलू उत्पाद (GDP) की दूसरी तिमाही के आंकड़े आने हैं. इसके अलावा वाहन बिक्री के आंकड़े भी आएंगे. वैश्विक मोर्चे पर बाजार अमेरिका के आंकड़ों और डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड प्रतिफल के उतार-चढ़ाव पर नजर रखेगा. इसके अलावा चीन से आने वाली खबरें भी बाजार के उतार-चढ़ाव की वजह बन सकती हैं.’’ रेलिगेयर ब्रोकिंग लि. के उपाध्यक्ष-तकनीकी शोध अजित मिश्रा ने कहा कि इस सप्ताह बाजार भागीदारों की निगाह संकेतकों के लिए जीडीपी और विनिर्माण पीएमआई के आंकड़ों पर रहेगी. साथ ही एक दिसंबर को वाहन बिक्री के मासिक आंकड़े भी आएंगे.

Mcap of Top 10 Firms: टॉप 10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 79,798 करोड़ बढ़ा, TCS-Infosys को सबसे ज्यादा मुनाफा

दूसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े बुधवार को आएंगे. वहीं विनिर्माण क्षेत्र के लिए खरीद प्रबंधक सूचकांक (PMI) का आंकड़ा गुरुवार को जारी किया जाएगा. जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘इस सप्ताह फेडरल रिजर्व के प्रमुख का संबोधन भी है. उनके संबोधन के अलावा अन्य वृहद आर्थिक आंकड़े बाजार की दिशा तय करेंगे.’’ बता दें कि पिछले सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 630.16 अंक या एक प्रतिशत चढ़ा था. शुक्रवार को सेंसेक्स 62,293.64 अंक पर बंद हुआ, जो इसका ऑल टाइम हाई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18,512.75 अंक के अपने नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ.

(इनपुट-पीटीआई)

Stock Market Stock Markets Market Outlook