scorecardresearch

Macrotech Developers IPO: FY22 के पहले आईपीओ का एलॉटमेंट होगा इस दिन; आपको मिला या नहीं, इस तरह देख सकेंगे

Macrotech Developers IPO: आईपीओ एलॉट हुआ या नहीं, इसे यहां बताए गए तरीकों से देख सकते हैं.

Macrotech Developers IPO: आईपीओ एलॉट हुआ या नहीं, इसे यहां बताए गए तरीकों से देख सकते हैं.

author-image
FE Online
New Update
Macrotech Developers IPO Check share allotment status via BSE Link Intime websites listing date

While the industrial capital expenditure was deferred and real estate projects had slowed last fiscal year, the commercial construction activity is likely to revive this year.

Macrotech Developers IPO: मुंबई बेस्ड भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड का आईपीओ 7-9 अप्रैल तक निवेश के लिए खुला था और इसका एलॉटमेंट शुक्रवार 16 अप्रैल को फाइनल होगा. 2500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ चालू वित्त वर्ष 2021-22 का पहला आईपीओ है. मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड को पहले लोढ़ा डेवलपर्स (Lodha Developers) के नाम से जानते थे. इस आईपीओ को निवेशकों का बेहतर रिस्पांस नहीं मिला था. 16 अप्रैल को एलॉटमेंट फाइनल होने के बाद 19 अप्रैल को एएसबीए अकाउंट से फंड्स अनब्लॉक हो जाएगा और 20 अप्रैल को जिन निवेशकों को इसके शेयर एलॉट हुए हैं, वे उनके डीमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे. रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (RHP) के मुताबिक यह 22 अप्रैल को स्टॉक मार्केट में डेब्यू कर सकता है.

शेयर एलॉटमेंट पूरा होने के बाद निवेशक अपना सब्सक्रिप्शन स्टेटस लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट और बीएसई की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. लिंक इनटाइम इंडिया इस आईपीओ के लिए सेबी रजिस्टर्ड रजिस्ट्रार है.

Advertisment

Acer Nitro 5 गेमिंग लैपटॉप भारत में लॉन्च, 69,999 रु कीमत; जानें स्पेसिफिकेशन्स

Link Intime India पर ऐसे चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस

  • एलॉटमेंट का एलान होने के बाद लिंक इनटाइम इंडिया की वेबसाइट पर जाएं.
  • ड्राप डाउन लिस्ट से कंपनी का नाम ‘Macrotech Developers — IPO’ चुनें.
  • इसके बाद PAN, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट आईडी में किसी एक चेक बॉक्स को क्लिक करें.
  • जिस बॉक्स को क्लिक किया है, उसके आधार पर डेटा भरें यानी कि अगर पैन चुना हो तो पैन नंबर भरना होगा और एप्लीकेशन नंबर चुना है तो इसे भरना होगा.
  • कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करें.
  • अगले पेज पर शेयरों की संख्या दिखाई देगा जितने शेयरों के लिए अप्लाई किया है और जितना एलॉट हुआ है.

BSE website पर इस तरह चेक करें एलॉटमेंट स्टेटस

  • बीएसई की वेबसाइट https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाएं.
  • इसमें इशू टाइप के रूप में इक्विटी को चुनें.
  • ड्रॉप डाउन लिस्ट से इशू नाम ‘Macrotech Developers Ltd’ चुनें.
  • एप्लीकेशन नंबर या पैन भरें.
  • ‘I am not a Robot’ पर क्लिक करें.
  • सर्च टैब पर क्लिक करें और इसके बाद स्टेटस डिटेल्स दिखाई देगा.

आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 483-486 रुपये प्रति शेयर

बिडिंग के अंतिम दिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बॉयर्स (QIB) का आरक्षित हिस्सा 3.05 गुना सब्सक्राइब हुआ था और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स ने 1.44 गुना सब्सक्राइब किया था. मैक्रोटेक डेवलपर्स लिमिटेड ने आईपीओ आने से पहले ही 14 एंकर इंवेस्टरों से 740 करोड़ रुपये जुटा लिया था. आईपीओ के लिए प्राइस रेंज 483-486 रुपये रखा गया था और लॉट साइज 30 शेयरों का था यानी निवेशकों को निवेश के लिए कम से कम 14,580 रुपये लगाने थे.

Ipo